विभाग ने थाना स्तर पर अग्निशमन दस्ता को सतर्क रहने के निर्देश दिया है, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके.
Advertisement
दीपावली को ले अग्निशमन विभाग हुआ सतर्क
विभाग ने थाना स्तर पर अग्निशमन दस्ता को सतर्क रहने के निर्देश दिया है, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके. पूर्णिया : दीपावली और छठ को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अनुमंडल और थाना स्तर पर अग्निशमन दस्ता को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं और आम लोगों […]
पूर्णिया : दीपावली और छठ को देखते हुए अग्निशमन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अनुमंडल और थाना स्तर पर अग्निशमन दस्ता को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं और आम लोगों के साथ-साथ पटाखा के कारोबार से जुड़े कारोबारियों को भी दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. अग्निशमालय पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि दीपावली और छठ के मौके पर असावधानी की वजह से अग्निकांड होते हैं, जिससे जानमाल को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने बताया कि आम लोगों की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या निर्गत किये गये हैं. किसी भी आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर फोन कर आपदा की स्थिति से निबटा जा सकता है.
इन निर्देशों का करें पालन
पटाखा विक्रेता कम से कम 02 एबीसी का एक फायर एक्स्टीग्युसर, 04 केजी क्षमता का तथा 02 वाटर सीओटू टाइप फायर एक्स्टीग्युसर, 09 लीटर क्षमता का एवं 02 ड्रम पानी अवश्य रखें. फायर एक्स्टीग्युसर के संचालन की जानकारी उपस्थित कर्मी को अवश्य होनी चाहिए.
घर में अधिक मात्रा में पटाखा का भंडारण नहीं करें.
पटाखा का दुकान खुले जगहों पर न लगाएं.
पटाखा विक्रेता अग्निशमालय पदाधिकारी से अग्निशामक यंत्रों की जांच करा कर जांच प्रतिवेदन अवश्य प्राप्त करें.
दुर्घटना की स्थिति में दूरभाष संख्या : 06454-242795, 9798943425 (पूर्णिया), 9973337974 (बनमनखी), 7050867494 (धमदाहा), 9097701659 (बायसी) को सूचित करें.
दीपावली व छठ पर्व को लेकर विभाग चौकस है. सभी अनुमंडल मुख्यालय में अग्निशमन दस्ता 24 घंटे सेवा के लिए तैयार है. जिले में 07 बड़े दमकल वाहन एवं 06 छोटे-छोटे दमकल वाहन सहित 43 कर्मचारी एवं 04 पदाधिकारी किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार है.
हिमांशु शेखर, प्रभारी अग्निशमालय पदाधिकारी, पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement