13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडी के विकास की जगी उम्मीद

गुलाबबाग. व्यवसायी खुश, 50 साल बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू शिलान्यास का उद्घाटन करते हारूण रसीद, विधायक व मेयर तथा उप सभापति हारूण रसीद को सम्मानित करते व्यवसायी महासंघ के सदस्य. उत्तर बिहार की चर्चित गुलाबबाग मंडी में प्रतिदिन एक दर्जन जिलों के किसान पहुंचते हैं. हर दिन करोड़ों की खरीद-बिक्री होती है, लेकिन मंडी […]

गुलाबबाग. व्यवसायी खुश, 50 साल बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू

शिलान्यास का उद्घाटन करते हारूण रसीद, विधायक व मेयर तथा उप सभापति हारूण रसीद को सम्मानित करते व्यवसायी महासंघ के सदस्य.
उत्तर बिहार की चर्चित गुलाबबाग मंडी में प्रतिदिन एक दर्जन जिलों के किसान पहुंचते हैं. हर दिन करोड़ों की खरीद-बिक्री होती है, लेकिन मंडी में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां तक कि चलने लायक सड़क भी नहीं है. गुरुवार को जब सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो व्यवसायियों में यह उम्मीद जगी कि अब मंडी के दिन भी बहुरेंगे.
पूर्णिया : व्यापारी, किसान और कारोबारियों की समृद्धि से ही शहर, जिला, प्रदेश और देश का विकास संभव हे. कारोबार बढ़ेगा और कारोबारी समृद्ध होंगे तो राजस्व भी सरकार को मिलेगा और विकास की रफ्तार बढ़ेगी. आज कृषि व व्यावसायिक मंडी की जो स्थिति है, उसके लिए हम सब जवाबदेह हैं. अपने हक के लिए आप भी जवाबदेह बने. दलगत भावना से उपर उठ कर सभी जनप्रतिनिधि एक-एक तिनका जोड़े तो मंडी का विकास मुश्किल नहीं है. उक्त बातें विधान परिषद के उप सभापति हारूण रसीद ने गुरुवार को कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य सड़क के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही.
सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास उप सभापति मो हारूण रसीद, सदर विधायक विजय खेमका, मेयर विभा कुमारी, जदयू के वरिष्ठ नेता जितेंद्र यादव, जदयू के दोनों जिलाध्यक्ष महमूद अशरफ तथा नीलू सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया. श्री रसीद ने कहा कि गुलाबबाग से उनका व्यक्तिगत रिश्ता रहा है. यहां की जर्जर स्थिति के बारे में व्यवसायी विजय वैद्य के अलावा बबलू चौधरी, सुमित वैद्य आदि ने लगातार उनसे शिकायत किया था. जिसका परिणाम है कि आज सड़क का निर्माण हो रहा है. समारोह को संबोधित करते हुए सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि 1966 के बाद पहली बार मंडी में सड़क बन रहा है.
यह व्यापारियों की जिद और विधान परिषद उपाध्यक्ष हारूण साहब के प्रयास का परिणाम है. वहीं नगर निगम की महापौर विभा कुमारी ने कहा कि मंडी की बदहाली अगर संवर गयी तो हर तरफ खुशहाली ही खुशहाली होगी. मंडी की सड़क ही नहीं भवन, लिंक सड़क, पेयजल सभी व्यवस्था को संवारने की जरूरत है. इस मुद्दे पर वे व्यवसायियों के साथ हैं. समारोह को शंकर कुशवाहा, जवाहर यादव, जितेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया.
संबोधन कार्यक्रम से पहले महासंघ द्वारा मंच पर उपस्थित सभी राजनेता एवं वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया. व्यवसायी महासंघ द्वारा उप सभापति को सम्मानित करने के साथ-साथ सदर विधायक विजय खेमका, मेयर विभा कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष महमूद अशरफ, नीलू सिंह पटेल, जितेंद्र यादव, जवाहर यादव, देव नारायण चौधरी, शंकर कुशवाहा, वार्ड पार्षद राजीव पासवान, लाल बहादुर यादव, पवन ठाकुर, कुणाल कुमार, विश्वजीत सिंह, व्यवसायी विजय वैद्य, अजीत भगत को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. सम्मानित करने वालों में अर्जुन रस्तोगी, सुरेश चौधरी, बबलू चौधरी, रूपेश डुंगरवाल, वीरेंद्र जैन, सुरेंद्र विनायकिया, सुमित वैद्य, मुकेश जायसवाल, पप्पू यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें