17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी पिंटू का नहीं मिला सुराग

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत स्थित बेलतरी निवासी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पंकज कुमार रवि उर्फ पिंटू यादव अपहरण कांड के तीसरे दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस द्वारा मामले को लेकर प्रयास जारी है लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही […]

जानकीनगर : थाना क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत स्थित बेलतरी निवासी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पंकज कुमार रवि उर्फ पिंटू यादव अपहरण कांड के तीसरे दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि पुलिस द्वारा मामले को लेकर प्रयास जारी है लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही रहा है. गौरतलब है कि पिंटू यादव का अपहरण कारीमंडल टोला निवासी दिवाकर मंडल द्वारा अपने सहयोगियों के साथ किया गया है. अपहरण शुक्रवार की रात उस समय हुआ, जब पिंटू एक भोज में शरीक होने जा रहा था. घटना के तत्काल बाद ही मामले की सूचना पुलिस को दी गयी और नामजद एफआइआर भी दर्ज कराया गया, लेकिन अब तक पुलिस अपह्त की बरामदगी में विफल रही है.

लेन-देन से जुड़ा हो सकता है मामला : अपहृत पिंटू यादव के परिजनों की माने तो दिवाकर यादव से पिंटू की कोई दुश्मनी नहीं थी. दिवाकर फानूस बैंक ऑफ विनोबा ग्राम का एजेंट भी रह चुका है. ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि यह मामला लेन-देन से जुड़ा है. परिजनों का मानना है कि पिंटू बेलतरी में एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था. कई बार दिवाकर ने अप्रत्यक्ष रूप से पिंटू से रंगदारी की मांग किया था. चूंकि पिंटू ने मांग किये गये रुपये दिवाकर को नहीं दिये थे, इसलिए अपहरण कर लिया गया. वहीं इलाके में यह भी चर्चा है कि पिंटू यादव को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपये की मांग की जा रही है.
परिजनों को सताने लगी है हत्या की आशंका : पिंटू यादव के अपहरण के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. पिंटू की पत्नी पूनम देवी का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं दस वर्षीय पुत्री पलक राज तथा 5 वर्षीय पुत्र प्रेम राज की आंखें भी पापा की वापसी की बाट जोह रहा है. पिंटू यादव की 70 वर्षीय विधवा मां बेटे के गम में रह-रह कर बेहोश हो जा रही है. जबकि भाई मनोज कुमार यादव, धमेंद्र कुमार यादव एवं अमरेंद्र कुमार यादव भी चिंतित हैं.
पुलिस ने बरामद की अपहर्ता की गाड़ी मुरलीगंज के पकिलपार का है वाहन
पिंटू यादव के अपहरण के पश्चात जिस गाड़ी से उसे ले जाया गया था, उसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार पिंटू यादव के अपहरण के पश्चात उसे दिवाकर यादव द्वारा सहुड़िया निवासी गोपाल यादव के घर ले जाया गया. वहां से उसे उजले रंग के डायकोर (बीआर 11 एच 4480) पर बिठा कर अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया. बताया जाता है कि उक्त वाहन मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पकिलपार निवासी अनिल राय की है और अपहरण के समय अनिल खुद उस वाहन को चला रहा था. साथ ही दिवाकर यादव द्वारा उपयोग किये गये अपाचे बाइक(बीआर 11 यू 3674) को जब्त कर लिया गया है.
प्रयास में है पुिलस हो रही लगातार छापेमारी
अपहरण के बाद से लगातार पुलिस अपहृत की बरामदगी के लिए प्रयासरत है. इस बाबत लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही नतीजा सामने आयेगा और पिंटू की सकुशल बरामदगी होगी.
कुंदन कुमार, एसडीपीओ, बनमनखी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें