पूर्णिया : एनएच 31 बेलौरी बाइपास स्थित मेसर्स एमए फर्नीचर में त्योहारों के मद्देनजर विशेष कलेक्शन जुटाया गया है. यहां विभिन्न ब्रांडों के टेबुल सेट, बेडरूम सेट, सोफा, गोदरेज आदि उपलब्ध हैं. शोरूम के प्रबंधक गोपी कुमार ने बताया कि यहां पर्व के मद्देनजर ग्राहकों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गयी है.
इसके तहत 15 अक्टूबर तक ग्राहकों को हर खरीद पर 10 से 30 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ग्राहकों के पसंद के अनुरूप हर आइटम में विभिन्न रंग व मॉडल उपलब्ध है. जो 05 हजार से 02 लाख रुपये तक की कीमत पर क्रय की जा सकती है. इसके अलावा यहां हर खरीददारी पर ग्राहक प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में भी शामिल हो सकते हैं. जिसमें लकी ड्रॉ के तहत ग्राहकों को उपहार प्रदान किया जायेगा. प्रबंधक ने बताया कि शोरूम से खरीद करने वाले ग्राहकों को इस बाबत जानकारी दी जा रही है.