Advertisement
आठ लाख की खाद जब्त
पूर्णिया : सदर थाना पुलिस ने दो ट्रकों पर लदी 480 पैकेट खाद शुक्रवार को जब्त कर ली. खुले बाजार में बरामद खाद की कीमत तकरीबन आठ लाख रुपये आंकी जा रही है. यह खाद नीरज ट्रेडर्स गुलाबबाग के नाम से भेजा गया है. हालांकि इस खाद लदी गाड़ी की बरामदगी और इसके पीछे के […]
पूर्णिया : सदर थाना पुलिस ने दो ट्रकों पर लदी 480 पैकेट खाद शुक्रवार को जब्त कर ली. खुले बाजार में बरामद खाद की कीमत तकरीबन आठ लाख रुपये आंकी जा रही है. यह खाद नीरज ट्रेडर्स गुलाबबाग के नाम से भेजा गया है. हालांकि इस खाद लदी गाड़ी की बरामदगी और इसके पीछे के खेल में कई पेच फंसे हुए हैं.
फिलहाल सदर थाना पुलिस द्वारा पकड़ी गयी खाद के चलान और अन्य कागजातों के साथ ट्रकों पर लदी खाद असली है या नकली, इसकी जांच जिला कृषि पदाधिकारी कर रहे हैं. फिलवक्त जितनी बातें खाद लदी गाड़ियों से संबंधित सामने आयी है, उससे यह प्रतीत होने लगा है कि खाद के गोरखधंधे का खेल एक बार फिर से गुलाबबाग में शुरू हो गया है. खाद लदी गाड़ियों के पकड़े जाने के बाद जहां खाद व्यवसाय के बाजार में हड़कंप मचा है, वहीं कई तरह की बातें भी चर्चा में है. इसके अलावा कुछ और चीजें हैं, जो इस खाद के खेल में बड़ी साजिश और खाद के धंधे में गंदे खेल की ओर इशारा कर रहा है.
कई हैं सवाल, खुल सकते हैं राज
खाद लदी गाड़ियां थाना में लगी हैं. जिला कृषि पदाधिकारी जांच में जुटे हैं. खाद असली है या नकली और कौन-कौन से खाद उक्त ट्रक पर है, यह सामने आना बाकी है.
सबसे अहम बात तो यह है कि जब चालान फर्जी है तो क्या नीरज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर द्वारा मिथिला ट्रेडर्स पर या मोबाइल नंबर 8804453105 वाले शख्स पर एफआइआर दर्ज कराया जाता है या नहीं, यह सब देखना होगा. सवाल यह भी है कि अगर चलान फर्जी है तो मोबाइल नंबर किसका है. पुलिस अगर मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति को ढूंढ़ निकाले तो मामले का पटाक्षेप हो सकता है. खाद के दो नंबरी खेल में शामिल कई लोगों के चेहरे से नकाब भी उतर सकता है. फिलहाल तो खाद प्रकरण में केवल पेच ही पेच दिख रहा है. कई संदेह के घेरे में हैं तो कई नटवर लाल जो खाद के खेल के खिलाड़ी हैं, उनके नामों की चर्चा भी जोरों पर है.
खाद का चलान नीरज ट्रेडर्स के नाम से था. ट्रक ड्राइवर जब खाद लेकर दरभंगा से चला था तो मोबाइल नंबर 8804453105 से भी बात हुई थी. खाद की गाड़ी जब गुलाबबाग स्थित नीरज ट्रेडर्स तक पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ. दरभंगा से आयी खाद की गाड़ी की सूचना पूरे बाजार में फैल गयी. हालांकि खाद की गाड़ी और चलान की सूचना पर नीरज ट्रेडर्स ने इसे फर्जी करार देते हुए थाना को सूचना दी और खाद लदी गाड़ी को सदर थाना पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी. दरअसल दरभंगा के मिथिला ट्रेडर्स से गाड़ी (बीआर 06 जीए-1193) और (बीआर 06 जीए-3956) पर लदी 480 पैकेट खाद गुलाबबाग के नीरज ट्रेडर्स के नाम से चला था, 20 सितंबर को चली गाड़ी 21 को गुलाबबाग पहुंच गया. मिथिला ट्रेडर्स के प्रोपराइटर मनीष केडिया द्वारा ड्राइवर को दिये गये मोबाइल नंबर 8804453105 पर जब ड्राइवर ने फोन किया तो रिंग होता रहा, लेकिन कोई रिसीव नहीं किया. तीसरे दिन 23 सितंबर को उक्त नंबर से ड्राइवर को नीरज ट्रेडिंग जाने का पता दे दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement