पूर्णियाः सहायक खजांची थाना पुलिस ने एक युवक को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम आर्यन कुमार है. वह गुरूद्वारा रोड में रहता है. उसके पिता पिंटू सिंह शराब व्यवसायी बताये गये हैं.
पुलिस ने आर्यन कुमार से पिस्टल के अलावा पांच जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामप्रवेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पुलिस द्वारा आर्यन को गिरफ्तार किया गया. आर्यन इंटर का छात्र बताया जाता है.