17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले सरकारी जमीन पर कब्जा, फिर वसूलते हैं भाड़ा

पूर्णिया : शहर के चौराहे और बाजार में वेंिडंग जोन की चाहे लाख कवायद प्रशासन कर ले, लेकिन इस कार्य में सफलता मिलना आसान नहीं है. वजह यह है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है. एक तरफ वेंिडंग जोन को लेकर निगम व प्रशासन जमीन की जुगत में हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे […]

पूर्णिया : शहर के चौराहे और बाजार में वेंिडंग जोन की चाहे लाख कवायद प्रशासन कर ले, लेकिन इस कार्य में सफलता मिलना आसान नहीं है. वजह यह है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है. एक तरफ वेंिडंग जोन को लेकर निगम व प्रशासन जमीन की जुगत में हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे सरकारी जमीनों पर दबंग कब्जा कर भाड़ा वसूल रहेहैं.

यह सब कुछ प्रशासन के नाक के नीचे चल रहा है. स्थिति यह है कि इस खेल में कई वैसे लोग भी शामिल हैं, जो खुद बिहार सरकार अथवा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान भाड़े पर चला रहे हैं और दूसरी तरफ वेडिंग जोन के लिए लड़ाई भी लड़ रहे हैं. हालांकि अवैध कब्जे और भाड़े की वसूली के इस खेल से परदा उठने लगा है. वेडिंग जोन की लड़ाई लड़ने वाले लोगों में भी अब इस वजह से वैचारिक मतभेद उभर कर सामने आने लगा है.
तीन हजार रुपये प्रतिमाह तय है भाड़ा : अनुमानित आंकड़े के अनुसार आरएनसाह चौक, गिरजा चौक, लाइन बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग के सोनौली चौक, राममोहनी चौक, मंडी समिति गेट एवं जीरो माइल एनएच के दोनों तरफ तकरीबन 300 दुकानें सरकारी जमीन पर कब्जा कर भाड़े पर लगायी गयी हैं. झोंपड़ीनुमा बनी 12×12 की दुकान प्रतिमाह तीन हजार के किराये पर उपलब्ध हैं. इन झोंपड़ियों में दुकान सजाने वाले दुकानदार ससमय भाड़ा भी चुकाते रहे हैं. क्योंकि जरा सा विलंब होने पर तथाकथित मालिक दुकान खाली कराने में भी विलंब नहीं करते हैं.
निगम से लेकर प्रशासन तक को है पता : विडंबना तो यह है कि टाउन वेडिंग कमेटी ने इस अवैध कब्जे को लेकर निगम और अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन सौंपा था. 22 अगस्त को एक गरीब दुकानदार से सरकारी जमीन के अवैध कब्जाधारी रानी देवी द्वारा जबरन जुडिसियल स्टांप पर किरायानामा बनवाकर तीन हजार रुपये किराया वसूली की शिकायत लिखित रूप से की गयी थी. फिर भी प्रशासन की नींद नहीं टूटी है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस मामले का पता स्थानीय पुलिस को भी था और पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका मध्यस्थ की रही थी.
अवैध कमाई का जरिया बनी सरकारी जमीन, लाखों की होती है उगाही
अतिक्रमण को लेकर बीच-बीच में प्रशासन थोड़ी-बहुत पहल करता रहा है. लेकिन इन अवैध कब्जाधारियों के सेहत पर कभी खास असर देखने को नहीं मिला है. शहर के सार्वजनिक जगहों, बाजार एवं चौराहे के आसपास सैकड़ों स्थायी झोंपड़ी वर्षों से सरकारी जमीन पर अवस्थित है. यह दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इस कार्य में लगे लोग सुनियोजित तरीके से पहले कब्जा करते हैं और फिर उसे भाड़े पर लगा कर मोटी रकम बतौर किराया वसूल करते हैं. जानकारों की मानें तो प्रतिमाह इस खेल में लाखों की उगाही होती है. वहीं स्थानीय पुलिस को भी इस मद की राशि बतौर हिस्सा पहुंचती है.
प्रशासनिक चुप्पी ने ही कब्जाधारियों को बनाया दबंग
इस अवैध कब्जे और भाड़े की वसूली के कार्य में पूर्णिया से लेकर गुलाबबाग तक सैकड़ों ऐसे लोग शामिल हैं, जिन्हें किसी न किसी राजनेता या स्थानीय प्रशासन का वरदहस्त हासिल है या फिर वे स्वयं राजनीति में हैं. इनके द्वारा कब्जा की जाने वाली जमीन पर प्रशासन ने हमेशा चुप्पी साधे रखी है. इसी चुप्पी की वजह से अवैध कब्जाधारी दबंग बने हुए हैं. इस कार्य में लगे लोग अवैध कब्जा की गयी जमीन को वर्ग सेंटीमीटर में बांट कर किरायेदार बहाल करते हैं और फिर उससे भाड़ा वसूली का काम आरंभ हो जाता है.
शहर के चौराहे व बाजार में वेंिडंग जोन की चाहे लाख कवायद प्रशासन कर ले, लेकिन इस कार्य में सफलता मिलना आसान नहीं
एक तरफ वेंिडंग जोन को लेकर निगम व प्रशासन है जमीन की जुगत में, दूसरी तरफ सड़क किनारे सरकारी जमीनों पर दबंग कब्जा कर वसूल रहे हैं भाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें