पूर्णियाः जिले के बायसी प्रखंड के चोपड़ा पंचायत स्थित हरिजन टोला में खाद्य सुरक्षा कानून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. बायसी प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री का संकेत मिलते ही यहां के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अनाज से लदे गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर चोपड़ा पंचायत के पीडीएस दुकानों के लिए रवाना किया. खाद्य सुरक्षा नियम लागू होते ही चोपड़ा पंचायत के हरिजन टोला में सुबह से ही शिविर लगा कर तीन सौ लाभुकों के बने कार्ड में से 109 लोगों के बीच कार्ड वितरण बायसी के एमओ प्रमोद कुमार द्वारा किया गया.
इधर प्रखंड कार्यालय परिसर में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन का संकेत मिला वैसे ही चार ट्रैक्टरों में लगे गेहूं एवं चावल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इन गाड़ियों में पीडीएस के मूजीब डीलर को 82 क्विंटल 40 किलोग्राम गेहूं एवं 123 क्विंटल 60 किलो चावल, मो कुद्दुश डीलर के पास 61 क्विंटल 20 किलो गेहूं एवं 91 क्विंटल 80 किलो चावल वितरण हेतु भेजा गया.
इस योजना के लागू हो जाने से प्रति अंत्योदय अन्न योजना के चिन्हित लाभुकों को 14 किलोग्राम गेहूं एवं 21 किलोग्राम चावल क्रमश: दो एवं तीन रुपये प्रति किलो चावल उपलब्ध होगा. वहीं शहरी क्षेत्र के लाभुकों को पांच किलोग्राम अनाज दो रुपये किलो एवं तीन रुपये किलो दिये जायेंगे. इस मौके पर बायसी एसडीओ सुनील कुमार, बायसी के बीडीओ मधुलिका प्रसाद, खाद्य आपूर्ति विभाग के डीपीएम, डीएसएचओ आदि उपस्थित थे.