जानकीनगर : महाकाली डिस्ट्रिब्यूटर्स की शाखा चोपड़ा बाजार में कंपनी की ओर से ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. चोपड़ा बाजार शाखा के प्रबंधक ध्रुव कुमार यादव के अनुसार इस आयोजन के तहत ट्रैक्टर खरीदने वाले ग्राहकों की गाड़ियों को फ्री सर्विसिंग उपलब्ध कराया गया.
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए सभी ग्राहक को आम का फलदार पेड़ उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा गाड़ी के बेहतर रखरखाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. मौके पर कंपनी से आये सर्विस इंजीनियर क्रिशनेंदु चक्रवर्ती, विवेकानंद शांडिल्य, विनय सिंह के द्वारा गाड़ी के रख-रखाव की बाबत कई आवश्यक जानकारी दी गयी. इस मौके पर मनोहर पासवान, तारिक नजरूल आदि उपस्थित थे.