डगरुआ : बुधवार को किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी ने डगरूआ प्रखंड विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का सर्वे कर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें बीते दिनों आयी बाढ़ में राहत कार्य एवं फसल क्षति के सर्वे की अद्यतन जानकारी एसडीएम सुनील कुमार ने सांसद को देते हुए कहा कि सर्वे रिपोर्ट के अनुसार राहत कार्य चलाया गया. इसके साथ फसल क्षति के सही आकलन के लिए सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी दी. उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद को बाढ़ कार्य में सर्वे के बाद पंचायत अनुश्रवण की बैठक से प्रस्तावित सूची पर सहायता नहीं मिलने की शिकायत की. बताया कि प्रखंड के बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित पंचायतों को उचित सहायता एवं क्षति का लाभ नहीं मिल पाया. जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों में प्रशासन एवं सरकार के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है.
Advertisement
सांसद ने की समीक्षा बैठक, राहत कार्य तेज करने का िदया निर्देश
डगरुआ : बुधवार को किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक काशमी ने डगरूआ प्रखंड विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांवों का सर्वे कर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इसमें बीते दिनों आयी बाढ़ में राहत कार्य एवं फसल क्षति के सर्वे की अद्यतन जानकारी एसडीएम सुनील कुमार ने सांसद को देते हुए कहा कि सर्वे रिपोर्ट […]
सासंद श्री काशमी ने अविलंब जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से बाढ़ में हुई क्षति का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. सांसद को प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार द्वारा मांग पत्र सौंपा गया. इनमें बाढ़ पीड़ितों को जीआर की राशि दिलाने, बाढ़ से हुई फसल क्षति का मुआवजा प्रदान करने, डगरूआ बाजार में दो हाईमास्ट लाइट लगाने, प्रखंड में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय खोलने, पशु चिकित्सालय की सुविधा मुहैया करवाने, बरसौनी से टौली चौक तक पक्की सड़क का चौड़ीकरण कार्य के अलावा डगरूआ से बभनी होते हुए मझुआ तक पक्की सड़क के चौड़ीकरण की मांग की. मौके पर बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुबहान, प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार, आत्मा अध्यक्ष दीपनारायण यादव, मनोज कुमार विश्वास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफरोज अंसारी, शमशाद आलम, मोजीबुर्रहमान, सीओ शाहिद मसूद आलम, मनोज कुमार यादव, अफाक चौधरी, जाबीर आलम, चंदर राम सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement