पूर्णिया : स्वतंत्रता दिवस की अहले सुबह रिमांड होम से एक साथ पांच बच्चे फरार हो गये. भागने वाले बच्चों में दो पूर्णिया के और एक-एक सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिले के हैं. रिमांड होम अधीक्षक शशिकांत सिंह ने बताया कि बच्चे ग्रील तोड़ कर कमरे से बाहर निकले और पश्चिमी उत्तरी भाग की चहारदीवारी फांद कर फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि सभी फरार बच्चे चोरी के मामले में आरोपी थे. इसकी खोजबीन की जा रही है. मामले की सूचना किशोर न्यायालय, थाना व अभिभावकों को दे दी गयी है. दो सप्ताह पूर्व भी चोरी का आरोपी सहरसा का एक बालक रिमांड होम से फरार हो गया था.