21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि पर फैसला माह के अंत तक

पूर्णिया : जिले में बहुप्रतीक्षित पूर्णिया विश्वविद्यालय स्थापना का रास्त शीघ्र ही साफ हो सकता है. हालांकि अभी विश्वविद्यालय अथवा तात्कालिक कार्यालय के लिए प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है. लेकिन तय माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक इस पर आखिरी मुहर लग जायेगी. वहीं तात्कालिक कार्यालय के लिए पूर्णिया कॉलेज के नवनिर्मित […]

पूर्णिया : जिले में बहुप्रतीक्षित पूर्णिया विश्वविद्यालय स्थापना का रास्त शीघ्र ही साफ हो सकता है. हालांकि अभी विश्वविद्यालय अथवा तात्कालिक कार्यालय के लिए प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ है. लेकिन तय माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक इस पर आखिरी मुहर लग जायेगी.
वहीं तात्कालिक कार्यालय के लिए पूर्णिया कॉलेज के नवनिर्मित परीक्षा भवन का चयन संभव है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर ने इसके लिए कॉलेज के परीक्षा भवन का भी जायजा लिया है. एसडीसी श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा भवन में तत्काल कार्यालय खोले जाने के लिए पर्याप्त संसाधन व स्थान उपलब्ध हैं.
वहीं भौगोलिक दृष्टि से भी यह स्थल विश्वविद्यालय कार्यालय के लिए अनुकूल हो सकता है. बताया कि इसका प्रस्ताव शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा.
जमीन के लिए तीन स्थलों पर चल रहा विचार : पूर्णिया विश्वविद्यालय स्थापना के लिए फिलहाल जिला प्रशासन तीन स्थलों पर विचार कर रहा है. हालांकि इसमें से विभाग को अंतिम प्रस्ताव केवल एक ही जमीन का भेजा जायेगा. प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि इसमें सबसे अधिक गंभीरता भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज की शेष जमीन को लेकर है. वहीं शेष दो जमीन भी कृषि विभाग की ही है. प्रशासन खुश्किबाग स्थित कृषि फॉर्म की जमीन और कसबा स्थित कृषि विभाग की जमीन पर भी विचार कर रहा है. सभी जमीन 50 एकड़ से अधिक हैं. इसमें सबसे अधिक जमीन कृषि कॉलेज की ही है. इसलिए संभव है कि प्रशासन उक्त जमीन पर ही विश्वविद्यालय के लिए प्रस्ताव भेज सकता है.
पूर्णिया विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक औपचारिकता पूरी करने में जुटा है. 15 अगस्त के बाद विभागीय प्रधान सचिव भी पूर्णिया का दौरा कर सकते हैं. हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 15 से 20 दिनों में प्रधान सचिव पूर्णिया का दौरा कर सकते हैं. प्रधान सचिव ही विश्वविद्यालय के तात्कालिक कार्यालय व विश्वविद्यालय स्थापना के लिए भूमि पर अंतिम मुहर लगायेंगे. लिहाजा प्रधान सचिव के दौरा को लेकर भी जिला प्रशासन आवश्यक तैयारी में जुट गया है. इन सब के बीच कयासों का दौर भी अभी से आरंभ हो गया है.
जल्द पूरी होगी प्रक्रिया
विश्वविद्यालय स्थापना के लिए अंतिम रूप से स्थल का चयन नहीं हुआ है. किसी एक स्थल को चिह्नित कर सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. यह प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जायेगी.
पंकज कुमार पाल, जिलाधिकारी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें