11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ित हो रहे बीमार नहीं पहुंची मेडिकल टीम

उल्लंघन. प्रभारी सचिव ने सौंपी थी िजम्मेवारी अमौर : बाढ़ का पानी प्रखंड क्षेत्रों में घटने लगा है तो लोगों ने राहत की सांसे ली है. बाढ का पानी घटने के साथ ही क्षेत्र में महामारी की आशंका को देखते हुए प्रभारी सचिव प्रत्यय अमृत ने क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं हैलोजेन टेबलेट […]

उल्लंघन. प्रभारी सचिव ने सौंपी थी िजम्मेवारी

अमौर : बाढ़ का पानी प्रखंड क्षेत्रों में घटने लगा है तो लोगों ने राहत की सांसे ली है. बाढ का पानी घटने के साथ ही क्षेत्र में महामारी की आशंका को देखते हुए प्रभारी सचिव प्रत्यय अमृत ने क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं हैलोजेन टेबलेट का वितरण जनप्रतिनिधियों, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को वितरण के िलए सौंपा है. वहीं मेडिकल टीम द्वारा बीमार रोगियों के इलाज के लिए प्रत्येक पंचायत में टीम की घोषणा की है.
लेकिन यह मेडिकल टीम क्षेत्र में हवा-हवाई साबित हो रहा है और टीम कागजों पर ही केवल घूमती नजर आ रही है. मझुवा हाट पंचायत के मुखिया अंतजा एवं पंचायत समिति सदस्या बीबी मुसर्रत ने कहा कि ढूंढ़ने से भी मेडिकल टीम नजर नहीं आती है. वहीं मझुआ हाट के भतोरिया, मौंकरी, मझुवा, बिजलिया आदि गांव में डायरिया, कैदस्त, सर दर्द और बुखार से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं. मुखिया के अनुसार अब तक गांव में कोई मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. वार्ड नं 10 की वार्ड सदस्य जहां आरा कहती है कि उसके वार्ड में सबसे ज्यादा डायरिया एवं बुखार से प्रभावित हैं.
यही हाल बंगरा मेहदीपुर पंचायत का भी है, जहां पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार विश्वास ने बताया कि दर्जनों लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन मेडिकल टीम नहीं पहुंची है. वही वार्ड सदस्य सुशील कुमार, गुगली कमार, दिलीप कुमार, निर्मला देवी, बीबी साहिन महजबी, मो रईश जुबेर आलम आदि ने बताया कि रमणी, मोहदीपुर, बंगरा मोहम्मदपुर, गरकैली, दारीपुर, बनकौरा, खमेला एवं छपरैली गाँव में लोग बीमारी से ग्रस्त हैं. जहां मेडिकल टीम भेजने की जरूरत है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आर एन एस रमण ने बताया कि नौ मेडिकल टीम का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम को तीन-तीन पंचायत का जिम्मा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें