बायसी/पूिर्णया : मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप से स्थानीय पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहे गेहूं-चावल लदे एक मैजिक को जब्त कर लिया जानकारी अनुसार गुप्त सूचना पर एसडीपीओ सुनीता कुमारी के निर्देश पर पुलिस ने मैजिक (बीआर11जीए/0486) को 02 क्विंटल 75 किलो गेहूं व 20 क्विंटल 80 किलो चावल के साथ दालकोला ले जाते हुए पकड़ा. एसडीएसओ सुरेश मंडल ने अनाज को अब्दुल कुद्दुस नामक डीलर के हवाले कर दिया है.
वही गाड़ी मालिक सह चालक जोकीहाट के कलीम टोला निवासी मो मुस्ताक के पुत्र मो आसिफ के अलावा एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अमौर प्रखंड के दमलालपुर निवासी सिकंदर द्वारा उक्त अनाज खरीदी गयी थी. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.