12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वविद्यालय के बाद अब पूिर्णया में बने हवाई अड्डा : सांसद

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने बिहार सरकार कैबिनेट द्वारा पूर्णिया में विश्वविद्यालय खोले जाने पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को साधुवाद दिया है. श्री कुशवाहा ने कहा है कि यह आम लोगों के संघर्ष की जीत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प रैली के […]

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने बिहार सरकार कैबिनेट द्वारा पूर्णिया में विश्वविद्यालय खोले जाने पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को साधुवाद दिया है. श्री कुशवाहा ने कहा है कि यह आम लोगों के संघर्ष की जीत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संकल्प रैली के दौरान जो पूर्णिया की जनता के सामने संकल्प लिया था, उसे पूरा कर दिखाया है. इससे साबित होता है कि नीतीश कुमार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है.

श्री कुशवाहा ने कहा कि सांसद बनने के बाद वे अपने स्तर से भी लगातार विश्वविद्यालय के लिए विभिन्न स्तरों पर मांग उठाते रहे. जिसकी सकारात्मक परिणति सामने आयी है. श्री कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय के बाद अब हवाई अड्डा पूर्णिया की सबसे अहम जरूरत है. वे लगातार अपने स्तर से इसकी मांग उठाते रहे हैं. शीघ्र ही वे प्रधानमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री से मिल कर हवाई अड्डा की मांग को सामने रखेंगे.

कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भी हवाई अड्डा की घोषणा कर चुके हैं. लिहाजा सीएम नीतीश कुमार की तरह पीएम नरेंद्र मोदी भी पूर्णिया के लोगों से किये गये वादे को पूरा करें. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जमीन की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार जमीन भी देने के लिए तैयार है. कहा कि हवाई अड्डे की मांग को लेकर वे शीघ्र ही सड़क से लेकर संसद तक जनहित में आवाज बुलंद करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें