11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध करायें पका भोजन

जायजा. मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभािवत क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, कहा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीमांचल के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम ने पूर्णिया प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में सीएम ने कहा, हमने पूरा इलाका देख लिया है. आपलोग क्षेत्र […]

जायजा. मुख्यंत्री नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभािवत क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, कहा :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीमांचल के बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम ने पूर्णिया प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक में सीएम ने कहा, हमने पूरा इलाका देख लिया है. आपलोग क्षेत्र जाएं और लोगों की मदद करें तथा लोगों के बीच राहत का वितरण कराएं. मुख्यमंत्री ने फिर कहा ‘ चिंता की कोई बात नहीं है, पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलायी जायेगी.
पूर्णिया : दो दिनों के अंदर प्रत्येक बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच सूखा राशन वितरण और पका हुआ भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. सभी प्रभावित गांव में अविलंब सामूहिक रसोई की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा सूखा राशन में वर्तमान में दिये जा रहे दो किलोग्राम चूड़ा तथा एक किलोग्राम चना की मात्रा भी बढ़ाया जाये.
उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा के सभागार में प्रमंडल के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार प्रमंडल के पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पूर्णिया एवं कटिहार के प्रभारी सचिव को जिला मुख्यालय में कैंप कर राहत वितरण व्यवस्था को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने का निर्देश दिया.
जल्द करें गृह क्षति का सर्वे
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को बाढ़ से हुई गृह क्षति का भी सर्वे कराकर नियमानुसार गृह क्षति अनुदान के भुगतान हेतु कार्रवाई आरंभ करने को कहा. अधिकारियों ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों के बीच आपदा राहत अनुदान की राशि वितरण हेतु पीडि़त परिवारों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है. सर्वेक्षण के उपरांत पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाता में राशि हस्तांतरित की जायगी. वहीं मुख्यमंत्री ने बाढ़ का पानी निकलने के उपरांत अविलंब फसल क्षति का आकलन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद जलजनित रोग की संभावना बढ़ जाती है, लिहाजा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकलने के उपरांत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा शुद्ध पेयजल की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हेलोजन टेबलेट पर्याप्त संख्या में वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सड़कों की मरम्मती हेतु जल स्तर घटते ही युद्ध स्तर पर कार्य कराने का निर्देश सचिव पथ निर्माण विभाग एवं सचिव ग्रामीण कार्य विभाग को दिया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूर्णिया जिला में बायसी अनुमंडल के 56 पंचायत पूर्ण रूप से तथा 26 पंचायत आशिंक रूप से बाढ़ प्रभावित है.
इससे एक लाख 82 हजार परिवार तथा आठ लाख 20 हजार आबादी प्रभावित है. गुरूवार से जिला में सूखा राशन वितरण प्रारंभ किया गया है और अबतक 37 हजार पैकेट वितरण हेतु उपलब्ध कराया जा चूका है. जिला में 172 नाव का परिचालन किया जा रहा है. डीएम पंकज कुमार पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देश के आलोक में जिला के बायसी अनुमंडल में शुक्रवार से 100 गांव में सामुहिक रसोई चलाकर पका भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
बैठक में किशनगंज के सासंद मौलाना इसरारूल हक, विधायक लेशी सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन विभाग व्यासजी, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग अरूण कुमार सिंह, सचिव पथ निर्माण विभाग पंकज कुमार, सचिव ग्रामीण कार्य विभाग विनय कुमार, उर्जा सचिव प्रत्यय अमृत, प्रमंडलीय आयुक्त टीएन विन्देश्वरी समेत सभी जिला के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
01:05 दोपहर – विमान से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरे
01:10 दोपहर – रनवे पर खड़े हेलीकॉप्टर में हुए सवार
01:20 दोपहर – 10 मिनट तक डीएम पंकज कुमार पाल से करते रहे गुप्तगू
01:25 दोपहर – हेलीकॉप्टर ने हवाई सर्वे के लिए भरी उड़ान
02:50 दोपहर – हवाई सर्वे से वापस सैन्य हवाई अड्डा पर पहुंचे
03:00 दोपहर – हवाई अड्डा पर प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक हुई आरंभ
04:35 शाम – अधिकारियों के साथ बैठक हुई समाप्त
04:40 शाम – हवाई अड्डा पर मौजूद जदयू नेताओं से मिले
04:50 शाम – विमान से पटना के लिए हुए रवाना
प्रशासनिक िवफलता पर नाराजगी तटबंध की सुरक्षा पर रखें नजर
मुख्यमंत्री ने कटिहार जिला में बुधवार को बांध के काटे जाने की घटना को रोकने में प्रशासनिक विफलता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम एवं एसपी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर तटबंधों की सुरक्षा एवं राहत सामग्री वितरण की निगरानी का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महानंदा नदी बांध के अंदर रहने वाले परिवारों को राहत कैंप में स्थानांतरित कर पका हुआ भोजन और सूखा राशन अविलंब उपलब्ध कराया जाये. उर्जा विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया की बाढ़ के कारण पूर्णियां प्रमंडल में सावधानी बरतते हुए 5 पावर सव स्टेशन एवं 604 ट्रासंफर्मर को अभी बंद रखा गया है. जल स्तर घटने पर अविलंब चालू कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें