पूर्णिया : सीएम नीतीश कुमार के चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर आगमन और प्रस्थान दोनों समय जदयू के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. ऐसे कार्यकर्ताओं की संख्या सर्वाधिक थी, जो दोपहर 12 बजे ही हवाई अड्डा पर पहुंच चुके थे और पांच बजे तक हवाई अड्डा पर सीएम के जाने तक जमे रहे. इनमें धमदाहा विधायक लेसी सिंह, पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी के अलावा जिलाध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, वरिष्ठ जदयू नेता जितेंद्र यादव, राकेश कुमार, नीलू सिंह पटेल, अविनाश कुमार, अजीत भगत, सुशांत कुशवाहा आदि शामिल थे.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने के बाद दोबारा एयरपोर्ट लौटने पर मुख्यमंत्री की मुलाकात जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम और जदयू नेता महमूद अशरफ से हुई. सरफराज ने सीएम से कुछ कहना चाहा तो उन्होंने कहा ‘ हमने पूरा इलाका देख लिया है. आपलोग क्षेत्र जाएं और लोगों की मदद करें तथा लोगों के बीच राहत का वितरण कराएं ‘ . मुख्यमंत्री ने फिर कहा ‘ चिंता की कोई बात नहीं है, पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलायी जायेगी .’ सीएम से मिलने वालों में सांसद प्रतिनिधि जवाहर यादव, कटिहार जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, पूर्णिया जिला पर्यवेक्षक प्रमोद राय, मनोज साह, मनोज पासवान, कौशिक रजा आदि शामिल थे. विधायक लेसी सिंह, महापौर विभा कुमारी और उप महापौर संतोष यादव ने सीएम का एयरपोर्ट पर बुके से स्वागत किया.