धांधली. सहायक िशक्षक के साथ िवद्यालय प्रधान ने किया रािश का गबन
Advertisement
तीन लाख डकार गये मास्टरसाब
धांधली. सहायक िशक्षक के साथ िवद्यालय प्रधान ने किया रािश का गबन पूर्णिया : श्रीनगर प्रखंड के जगैली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार झा व सहायक शिक्षक चंद्रशेखर आजाद द्वारा भवन निर्माण योजना मद में 03 लाख 11 हजार 94 रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इसके बाद दोनों […]
पूर्णिया : श्रीनगर प्रखंड के जगैली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार झा व सहायक शिक्षक चंद्रशेखर आजाद द्वारा भवन निर्माण योजना मद में 03 लाख 11 हजार 94 रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इसके बाद दोनों शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही शिक्षकों को 15 जुलाई तक अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा नहीं करने की स्थिति में दोनों शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की भी तैयारी की जा रही है. बताया जाता है कि विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2008-09 में विद्यालय में भवन निर्माण मद में 25 लाख 74 हजार, बोरिंग निर्माण मद में 01 लाख तथा विद्युतीकरण के लिए 20 हजार रुपये आवंटित किये गये थे. इस प्रकार विद्यलय को कुल 26 लाख 94 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये थे. भवन निर्माण की राशि तीन किश्तों में प्रदान की गयी थी. लेकिन विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये उपयोगिता प्रमाणपत्र व स्थलीय निर्माण के अनुसार 03 लाख 11 हजार 94 रुपये का मिलान नहीं हो रहा है.
कार्यपालक अभियंता की जांच में खुलासा पहले भी निलंबित हुए हैं दोनों
कस्तूरबा विद्यालय में भवन निर्माण मामले में गड़बड़ी का मामला राज्य शिक्षा परियोजना के कार्यपालक अभियंता के निरीक्षण के क्रम में 26 फरवरी 2013 को सामने आया था. इसमें प्रधान द्वारा भवन निर्माण मद में 11 लाख 19 हजार 594 रुपये बैंक खाते में शेष रहने की जानकारी दी गयी, जबकि खर्च 12 लाख 63 हजार 312 रुपये किया गया था. इस प्रकार आवंटित 26 लाख 94 हजार रुपये में से 03 लाख 11 हजार रुपये का न तो समायोजन किया गया और न ही इसकी उपयोगिता दिखायी गयी. वित्तीय मामलों में अनियमितता के मामले में गड़बड़ी के आरोप में विद्यालय प्रधान जितेंद्र कुमार झा वर्ष 2009 में निलंबित भी हो चुके हैं. 02 दिसंबर को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा उन्हें निलंबित किया गया था. 09 दिसंबर 2011 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा निलंबन मुक्त किये जाने के पश्चात शिक्षकों ने पुन: श्री झा ने मध्य विद्यालय जगेली में योगदान दिया.
तीन किश्तों में भुगतान की गयी थी निर्माण राशि : सर्वशिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रावास निर्माण के लिए कुल 26 लाख 94 हजार रुपये आवंटित किये गये थे. इसमें भवन निर्माण के लिए 25 लाख 74 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में आवंटित की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement