पूर्णिया : तीन जुलाई को सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग में अवैध लॉटरी कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद भी अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. इसी का नतीजा है कि ऐसे बौखलाये हुए कारोबारी अब दूसरे लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है,
जिसमें रामबाग के राकेश रंजन उर्फ सन्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दरअसल अवैध कारोबारियों पर पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी के आदेश पर विशेष टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी. इस वजह से कुछ सफेदपोश और स्थानीय पुलिस बौखलायी हुई है. ये वही लोग हैं, जिन्हें अवैध लॉटरी के कारोबार से प्रतिमाह एक निश्चित रकम प्राप्त होती थी.
इस मामले में सन्नी द्वारा शनिवार को केहाट थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि तीन जुलाई के बाद से अवैध कारोबारी उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लॉटरी कारोबारी यह मान रहे हैं कि उसके द्वारा ही पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवायी गयी है, जो निराधार है. सन्नी कुमार ने बताया कि 08 जुलाई की संध्या वह रामबाग से लाइन बाजार आये और अपनी मां का दवाई ले घर जा रहा था. इसी दौरान पोस्टमार्टम रोड पर दो बाइक पर सवार चार युवक अवैध हथियार के साथ उसे रोकने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि वे उक्त चारों में से दो युवक को पहचान लिया है, जो खुश्कीबाग का सोनू चौधरी एवं चमेली खान है और दोनों लॉटरी कारोबारी सुरेश चौधरी, विकास चौहान, राजू खान और कृष्ण कुमार महतो उर्फ छोटू के लिए काम करता है. उन्होंने थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया है. सनद रहे कि 03 जुलाई को एसपी निशांत कुमार तिवारी के निर्देश पर सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग हाट में विशेष टीम द्वारा छापेमारी में लॉटरी कारोबार सुरेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया और लगभग 01 लाख की लॉटरी और 35 हजार नकद बरामद किया गया था.
लॉटरी कारोबारियों पर कार्रवाई व छापेमारी के बाद भी हौसले बुलंद
रामबाग के राकेश उर्फ सन्नी को दे रहे धमकी