केंद्रीय मंत्री का दौरा. आइएमए हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन, बोले नड्डा
Advertisement
मेडिकल कॉलेज के लिए दिये 189 करोड़
केंद्रीय मंत्री का दौरा. आइएमए हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन, बोले नड्डा पूर्णिया भारतीय जनता पाटी की ओर से आयोजित िवकास पर्व के मौके पर पूिर्णया पहुं्चे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा पूिर्णया में मेिडकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 189 करोड़ रुपये […]
पूर्णिया भारतीय जनता पाटी की ओर से आयोजित िवकास पर्व के मौके पर पूिर्णया पहुं्चे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा पूिर्णया में मेिडकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 189 करोड़ रुपये दे िदये गये हैं. मेिडकल कॉलेज बनने में िजतने पैसे लगेंगे, िदया जायेगा इसमें कोताही नहीं होगी.
पूर्णिया : र्णिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र ने 189 करोड़ रुपये राज्य सरकार को दे दिया गया है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना में जितने पैसे लगेंगे,उतना दिया जायेगा. उसमें कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. उक्त बातें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा स्थानीय आइएमए हॉल में शनिवार की देर शाम डॉक्टरों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का प्रोजेक्ट रिपोर्ट लंबित है.
इसके निपटते ही काम शुरु कर दिया जायेगा. श्री नड्डा ने कहा कि उत्तरी भारत स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से अत्यंत कमजोर है. इन इलाकों में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे तो डॉक्टरों की संख्या बढ़ेगी और लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. कहा कि ट्रॉमा सेंटर के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे तो केंद्र ट्रॉमा सेंटर खोलने को तैयार है. प्रस्ताव आने पर तुरंत फंड उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि पटना एम्स को संसाधनों से सम्पन्न कराने का काम चल रहा है. ताकि बिहार से बड़ी संख्या में इलाज के लिए दिल्ली जाने वाले लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement