11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जले

जलालगढ़ : विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र के सीमा गांव में बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. रविवार दोपहर को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में स्पार्क हुआ, जिससे गांव के दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जल गये. स्पार्क के कारण जोरदार आवाज हुई. इससे ग्रामीणों में दहशत छा गयी. वही शॉर्ट […]

जलालगढ़ : विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण क्षेत्र के सीमा गांव में बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. रविवार दोपहर को 11 हजार वोल्ट के बिजली तार में स्पार्क हुआ, जिससे गांव के दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जल गये. स्पार्क के कारण जोरदार आवाज हुई. इससे ग्रामीणों में दहशत छा गयी. वही शॉर्ट सर्किट से केशु यादव के घर की छप्पर में आग लग गयी.
स्थानीय लोगों ने पावर सब स्टेशन को खबर कर बिजली कटवायी. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इधर स्पार्क के दौरान ही 16 वर्षीय बालक मिथिलेश कुमार पंखा बंद करने गया और वह स्पर्शाघात के कारण झुलस गया. गांव के दर्जनों पंखे, टीवी, पानी के मोटर आदि से धुंआ निकलने लगा. बताया जाता है कि गांव के निकट कोसी धार के बगल से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. धार पर अवस्थित पोल की हालत जर्जर है.
यहां तक कि पोल के आसपास मिट्टी तक नहीं है. इसके लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करायी गयी है, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा इस बाबत कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इससे आये दिन छोटी-बड़ी घटना होती रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें