उत्साह का संचार. आठ वर्ष बाद सीमांचल के रेल यात्रियों की पूरी होगी उम्मीद
Advertisement
अब विकास को मिलेगी गति
उत्साह का संचार. आठ वर्ष बाद सीमांचल के रेल यात्रियों की पूरी होगी उम्मीद गाड़ियों के परिचालन आरंभ होने के साथ वर्षों से कोसी और सीमांचल के व्यावसायिक व आर्थिक, सामाजिक विकास पर लगा ग्रहण भी समाप्त हो जायेगा. रेल परिचालन के प्रारंभ होने से इस इलाके में विकास की रफ्तार को गति मिल सकेगी. […]
गाड़ियों के परिचालन आरंभ होने के साथ वर्षों से कोसी और सीमांचल के व्यावसायिक व आर्थिक, सामाजिक विकास पर लगा ग्रहण भी समाप्त हो जायेगा. रेल परिचालन के प्रारंभ होने से इस इलाके में विकास की रफ्तार को गति मिल सकेगी.
पूर्णिया : बीते आठ वर्षों का इंतजार शुक्रवार को समाप्त हो जायेगा. ख्वाब हकीकत में तब्दील होता नजर आ रहा है. गाड़ियों के परिचालन आरंभ होने के साथ वर्षों से कोसी और सीमांचल के व्यावसायिक व आर्थिक, सामाजिक विकास पर लगा ग्रहण भी समाप्त हो जायेगा. रेल परिचालन के प्रारंभ होने से इस इलाके में विकास की रफ्तार को गति मिल सकेगी. हालांकि अभी लंबी दूरी की ट्रेन आरंभ होने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन जैसे ही लंबी दूरी की ट्रेन आरंभ होगी, इलाके की तकदीर और तसवीर बदल सकती है.
जगी नयी उम्मीद
10 जनू से रेल परिचालन प्रारंभ होने के बाद कोसी एवं सीमांचल के लोगों में एक नयी उम्मीद जगी है और लाखों लोग रेल मंत्रालय के घोषणा को लेकर कई उम्मीदें संजोये बैठे हैं. जिसमें सर्वप्रथम लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल है. इसके अलावा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को मॉडल स्टेशन का दर्जा मिलने की भी लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने को लेकर बीते मार्च महीने में सांसद संतोष कुशवाहा ने समस्तीपुर डीआरएम एके सुधांशु एवं जीएम रेल को आवेदन सौंपा था.
कुसहा त्रासदी के बाद से ठप पड़ा था रेल परिचालन
पूर्णिया-बनमनखी-सहरसा रेल लाइन पर सफर करने का इंतजार बीते 08 वर्षों से लोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में कोसी त्रासदी के समय यह रूट बंद हो गया था. जानकारी अनुसार 2008 के त्रासदी के बाद वर्ष 2011 में इस रूट पर पूरी तरह रेल परिचालन ठप कर दिया गया था और 2012 में बड़ी लाइन निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ था. जिसके बाद सहरसा बनमनखी तक रेल परिचालन प्रारंभ हुआ, लेकिन बनमनखी और पूर्णिया के बीच रेल लाइन का कार्य पूर्ण नहीं होने से परिचालन बंद रहा.
पूर्णिया-सहरसा रेलखंड पर पूर्णिया जंक्शन से बनमनखी के बीच 18 व 19 मई को सीआरएस जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी थी. जिसके बाद मुख्य सुरक्षा आयुक्त पीके आचार्य द्वारा ट्रैक पर रेल परिचालन को हरी झंडी दी गयी. उसके बाद से ही ट्रेन परिचालन का इंतजार लोगों द्वारा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement