सरायगढ़/किसनपुर : सुपौल के किसनपुर थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत में रविवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के चचेरे भाइयों के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने मंत्री के चचेरे भाई राजेश्वर यादव सहित अन्य पांच लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से जख्मी नुनूलाल यादव और राजेश्वर यादव को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया. शेष घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
चुनावी रंजिश में मंत्री के चचेरे भाइयों के घर पर हमला
सरायगढ़/किसनपुर : सुपौल के किसनपुर थाना क्षेत्र के मुरली पंचायत में रविवार की रात चुनावी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने सूबे के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के चचेरे भाइयों के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान हमलावरों ने मंत्री के चचेरे भाई राजेश्वर यादव सहित अन्य पांच लोगों को मारपीट […]
दोनों पक्षों में तनाव
दर्ज प्राथमिकी में मुरली पंचायत के पूर्व मुखिया विजेंद्र प्रसाद यादव सहित नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य महादेव यादव के अलावा 20 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना का कारण चुनावी रंजिश बतायी जा रही है. वहीं मुरली गांव में इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. एहतियात के तौर पर प्रशासन ने गांव में स्थित मंत्री श्री यादव के पैतृक आवास पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी है. मामले को लेकर एसपी डॉ कुमार एकले ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
पांच लोग जख्मी
सुपौल के मुरली पंचायत की घटना
पांच लोग गिरफ्तार
एसपी ने घटनास्थल पहुंच की जांच
घटना की सूचना मिलते ही एसपी डॉ कुमार एकले ने मुरली पहुंच कर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के बाद उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी के नेतृत्व में किसनपुर व भपटियाही थाना की पुलिस ने अभियान चला कर पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मंत्री श्री यादव के भतीजा यशवंत कुमार के आवेदन पर किसनपुर थाना में कांड संख्या 125/16 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement