रुपया मांगा, तो जबरन पिलाया फिनायल पूर्णिया. के हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रुपये के लेन-देन में युवक के दोस्तों ने युवक को फिनायल पिला कर जान से मारने का प्रयास किया. युवक को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में गुरुवार की देर शाम भरती कराया गया. इस मामले में के हाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के मुताबिक के हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में महबूब खान टोला निवासी मृत्यूंजय ठाकुर के पुत्र अमित कुमार को उसके ही दोस्तों ने बकाया रुपये देने के नाम पर बुला कर जबरन फिनायल पिलाया, जिससे युवक गंभीर हो कर बेहोश हो गया. युवक की गंभीर हालत को देख उसके एक अन्य दोस्त ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में अमित ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वह बी कोठी के बालू टोला निवासी प्रशांत कुमार नामक दोस्त को चार लाख रुपये एक माह में वापस लौटाने के नाम पर उधार दिया था. किंतु वह रुपये देने में टाल मटोल कर रहा था. काफी दबाव बनाने के बाद नवंबर माह में एक लाख रुपये वापस किया. उसके बाद शेष राशि शीघ्र चुका देने की बात बतायी. गुरुवार को जब उसने फिर रुपये का दबाव बनाया तो प्रशांत ने उसे हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने एक दोस्त नीरज के घर रुपये लेने बुलाया. शाम के छह बजे के आस-पास उसे बहला-फुसला कर प्रशांत ने अपनी कार में बैठाया. जहां आकाश एवं नीरज ने उसके हाथ एवं गर्दन जकड़ कर जबरन आधा बोतल फिनायल पिलाया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. फोटो:- 08 पूर्णिया 08परिचय:- सदर अस्पताल में इलाजरत अमित
BREAKING NEWS
रुपया मांगा, तो जबरन पिलाया फिनायल
रुपया मांगा, तो जबरन पिलाया फिनायल पूर्णिया. के हाट थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में रुपये के लेन-देन में युवक के दोस्तों ने युवक को फिनायल पिला कर जान से मारने का प्रयास किया. युवक को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में गुरुवार की देर शाम भरती कराया गया. इस मामले में के हाट थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement