17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौन शोषण कर निकाह का दिलाया भरोसा, अब मुकर रहा

यौन शोषण कर निकाह का दिलाया भरोसा, अब मुकर रहापूर्णिया. शुक्रवार को डीआइजी के जनता दरबर में बायसी थाना क्षेत्र के टुप्पा टोली पानीसदरा के मो मंजूर की पुत्री सेवी ने वहीं के मो मुजफ्फर के पुत्र मो मुजामिल पर यह आरोप लगाया कि उसने शारीरिक संबंध बना कर निकाह का भरोसा दिलाया और अब […]

यौन शोषण कर निकाह का दिलाया भरोसा, अब मुकर रहापूर्णिया. शुक्रवार को डीआइजी के जनता दरबर में बायसी थाना क्षेत्र के टुप्पा टोली पानीसदरा के मो मंजूर की पुत्री सेवी ने वहीं के मो मुजफ्फर के पुत्र मो मुजामिल पर यह आरोप लगाया कि उसने शारीरिक संबंध बना कर निकाह का भरोसा दिलाया और अब निकाह करने से साफ तौर पर मुकर रहा है. इस सिलसिले में दोनों पक्षों को बुला कर पंचायती भी की गयी, परंतु लड़का पक्ष पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि मुजामिल अपने दो साथी जाहिद एवं रोहिल के सहयोग से उसे परेशान करता रहा. यहां तक कि आधी रात को जब वह शौच के लिए निकली तो उस वक्त तीनों उसे बाइक पर बिठा कर भागने लगा. परंतु उसके माता-पिता के शोर मचाने के बाद वे तीनों भाग गये. बताया कि 05 फरवरी 2016 को जब वे बांसबाड़ी गयी तो वहां पूर्व से घात लगा कर बैठा मुजामिल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और निकाह करने का भरोसा दिलाया. परंतु वह अपने बात से मुकर गया. मामले को लेकर बायसी थाना में आवेदन दिया गया, परंतु आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में एसपी के जनता दरबार में भी आवेदन देकर गुहार लगायी. इसके बावजूद आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गयी. पीड़िता ने बताया कि मुजामिल उसके माता-पिता को पुलिसिया कार्रवाई नहीं करवाने की धमकी दे रहा है. फोटो: 08 पूर्णिया 16परिचय:- गुहार के लिए पहुंची पीड़िता ———————चौकीदार पर दबंगई का लगाया आरोप पूर्णिया- कसबा थाना क्षेत्र के सब्दलपुर के शंकर पासवान ने गांव के चौकीदार झबड़ू पासवान पर दबंगई का आरोप लगाया है. इस संबंध में शंकर ने डीआइजी जनता दरबार में चौकीदार के विरूद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है. पीड़ित ने कहा है कि चौकीदार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए उसे बेरहमी के साथ मारपीट कर पैर की हड्डी तोड़ डाला. इस संबंध में कसबा थाना कांड संख्या 31/16 दर्ज कराया गया. चौकीदार द्वारा गवाहों को डराया धमकाया जा रहा है. यह कहा जा रहा है कि वे वर्दीधारी है. सभी गवाहों को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे. फोटो:- 08 पूर्णिया 17परिचय:- फरियाद सुनते डीआइजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें