पूर्णिया : जलालगढ़ प्रखंड के निजगेहूवां से मुखिया प्रत्याशी शाजदा खातून की अभ्यर्थिता पर पंचायत के ही मुन्नी खातून ने प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है. उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन सौंप कर कहा है कि अबूजर की पत्नी शाजदा खातून की उम्र महज 20 साल है, जबकि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गयी है.
आवेदक ने कहा है कि मतदाता सूची में उम्र कम रहने के बावजूद स्क्रूटनी के दौरान शाजदा खातून का नामांकन वैध करार दिया गया और उन्हें प्रतीक भी आवंटित कर दिया गया. उन्होंने साक्ष्य स्वरूप मतदाता सूची की प्रति भी डीएम को सौंपी है. साथ ही डीएम से जलालगढ के निर्वाची पदाधिकारी को स्क्रूटनी पर पुर्निविचार के लिए निर्देशित करने की अपील की है.