13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में छह घरों में लगायी आग

खगड़िया से जुड़ा है मामला रूपौली (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के धोबगिद्धा रूपौली पंचायत के गिद्धा गांव में भूमि विवाद में दबंगों ने 06 घर को आग के हवाले कर दिया. 50 से 60 की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस लोगों ने पहले जम कर मारपीट की और फिर 06 घरों में आग लगा […]

खगड़िया से जुड़ा है मामला
रूपौली (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के धोबगिद्धा रूपौली पंचायत के गिद्धा गांव में भूमि विवाद में दबंगों ने 06 घर को आग के हवाले कर दिया. 50 से 60 की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस लोगों ने पहले जम कर मारपीट की और फिर 06 घरों में आग लगा दिया. मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जबकि कई महिलाओं को आंशिक चोटें आयी है.
जानकारी अनुसार मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. जिन घरों में आग लगायी गयी, उन घरों का रकवा पौने दो बीघा है. इस पर पीड़ित लोग पिछले 35 वर्षों से घर बना कर रह रहे हैं. जमीन का खाता नंबर 30, खेसरा 375 और थाना संख्या 181/11 है. यह जमीन कस्तूरी साह की बहन खुदरी देवी का था, जो कि नि:संतान थी. उसके बाद उसकी ननद मीना देवी जो कि खगड़िया में रहती है, उन्होंने 2003 में इन लोगों के हाथ जमीन बिक्री किया. लेकिन रजिस्ट्री नहीं करायी गयी थी, केवल एग्रीमेंट कराया गया था. बाद में मीना देवी ने उसी जमीन को अधिक पैसे लेकर रूपौली निवासी प्रमोद साह के हाथों बेच दिया. उसी जमीन पर कब्जा के लिए रविवार को प्रमोद साह पहुंचे और इस तरह की घटना हुई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
तीन घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस बात को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों का आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. लोगों का कहना था कि यदि पुलिस समय पर पहुंचती, तो संपत्ति के नुकसान से बचा सकता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें