14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में तीन घंटे तक रोड़ेबाजी

मधुबनी टीओपी में बाइक-साइकिल टक्कर को ले भड़का विवाद पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मेहता टोला में बाइक व साइकिल के बीच हुई टक्कर के बाद विवाद इतना भड़का कि दर्जनों लोगों के बीच तीन घंटे तक रोड़ेबाजी होती रही. मौके पर पुलिस भी पहुंची पर लोगों के आक्रोश के सामने मूकदर्शक बनी रही. […]

मधुबनी टीओपी में बाइक-साइकिल टक्कर को ले भड़का विवाद

पूर्णिया : मधुबनी टीओपी क्षेत्र के मेहता टोला में बाइक व साइकिल के बीच हुई टक्कर के बाद विवाद इतना भड़का कि दर्जनों लोगों के बीच तीन घंटे तक रोड़ेबाजी होती रही. मौके पर पुलिस भी पहुंची पर लोगों के आक्रोश के सामने मूकदर्शक बनी रही. सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार व मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के दल-बल के साथ पहुंचने पर मामला शांत हुआ.

रोड़ेबाजी में कई महिलाएं भी शामिल थी. घटना में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. घटना मेहता टोला स्थित सेवानिवृत्त सैनिक चतुरानन सिंह के घर पर हुई.

दर्जनों महिला-पुरुष पहुंच गये

सेवानिवृत्त सैनिक श्री सिंह के छोटे भाई संजीव सिंह ने बताया कि महज बाइक व साइकिल की ठोकर से बात बढ़ी और निकट के पासवान टोला से दर्जनों महिला, पुरुष व युवक ईंट-डंडा लेकर उसके घर पर हमला कर दिया. रोड़ेबाजी में घर के सभी खिड़की का शीशा टूट गया और घर के बरामदे पर रखे प्लास्टिक की कुर्सियाें को भी हमलावरों ने तोड़ डाला. बताया कि 17 फरवरी को ही श्री सिंह का गृह प्रवेश हुआ था. इससे पूर्व उनका परिवार मधुबनी के अड़गड़ा चौक पर रहता था.

जाति सूचक गाली देने से बढ़ा विवाद

पासवान टोला के लोगों ने बताया कि पूरण पासवान के पुत्र राजा व उसका मित्र अमित दिन के 11 बजे मेहता टोला होकर साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान चतुरानन सिंह का लड़का व भतीजे ने बाइक से राजा के साइकिल में ठोकर मार दिया. विरोध किये जाने पर उन दोनों के साथ सिर्फ गाली-गलौज ही नहीं मारपीट भी की गयी. यहां तक कि बच्चों को जाति सूचक गाली दी गयी.

दोनों बच्चों ने वापस लौट कर घर वालों को घटना की जानकारी दी. मुहल्ले से दर्जनों महिला-पुरुष जाति सूचक गाली दिये जाने से आक्रोशित हो गये और मेहता टोला पहुंचे. उन लोगों के पहुंचते ही चतुरानन सिंह के घर में मौजूद कई युवकों द्वारा रोड़ेबाजी की गयी. इसके बचाव में इधर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. वार्ड पार्षद पंकज यादव व जदयू नेता मनोज पासवान ने शांति व्यवस्था बहाल करने में मदद की.

चतुरानन सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरे पक्ष द्वारा एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जयशंकर प्रसाद, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें