पूर्णिया: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों के एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण बुधवार को बैंक बंद रहा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाओं को छोड़कर किसी भी बैंक का शटर नहीं खुला. हालांकि शहर में हड़ताल कर्मियों ने यूबीजीबी की शाखाओं को बंद कराया, जिस कारण वहां काम-काज ठप रहा. बैंकों में तालाबंदी के कारण जहां पूरे जिले में करोड़ों का कारोबार ठप रहा वहीं बैंकों को रोजाना होने वाली आमदनी से भी हाथ धोना पड़ा. यूएफबीयू की पूर्णिया इकाई के बैनर तले आयोजित बैंककर्मियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व यूएफबीयू के संयोजक संजय कुमार सिंह, सचिव अविनाश कुमार गुप्ता और अध्यक्ष अशोक यादव ने किया. हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने एसबीआइ के आंचलिक कार्यालय, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, एचडीएफसी की बैंक शाखा पर एकजुट अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और सरकार विरोधी नारे लगाये.
यूएफबीयू के संयोजक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह हड़ताल दसवां वेतन समझौता जल्द से जल्द लागू कराने और बैंकिंग रिफॉर्म बिल पर रोक लगाने के लिए किया है. हड़ताल में सरकारी बैंक के अलावा निजी बैंक के कर्मी भी शामिल हुए और बैंक शाखाओं को पूरी तरह बंद रखा. यूएफबीयू के सचिव अविनाश कुमार गुप्ता ने बताया कि हड़ताल का असर जिले के 42 बैंकों की 131 शाखाओं पर पड़ा, जहां कामकाज पूरी तरह ठप रहा. उन्होंने बताया कि हड़ताल के कारण विभिन्न बैंकों में करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ. संयोजक संजय कुमार सिंह और सचिव अविनाश कुमार गुप्ता ने सरकार की हठधर्मिता पर रोष प्रकट करते हुए वेतन समेत अन्य लंबित मांगों को पूरा करने का आग्रह किया.
उधर, सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेसीडेंट सीके राय, रिजनल सेकरेटरी निजर्य कुमार, गोपाल चक्रवर्ती, प्रबंधक मनोज केशरी, पी उपाध्याय, राम बाबू महथा समेत अन्य कर्मियों ने जम कर प्रदर्शन किया. अध्यक्ष सीके राय ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे बैंककर्मियों ने एजीएम अंजनी कुमार, चीफ मैनेजर ए मजूमदार, रंजन कुमार, एचपी सिंह को क्षेत्रीय कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. कर्मियों ने इन पदाधिकारियों का रास्ता रोक कर अपना विरोध जताया. हड़ताल में यूको बैंक के शैलेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, यूबीआइ की चेतना, पीएनबी के अविनाश कुमार गुप्ता, एम सहाय, मोइदुर रहमान, सेंट्रल बैंक के राम बाबू महथा, मो अयूब, अभिजीत, इलाहाबाद बैंक के प्रेम प्रकाश, एसबीआई के अशोक यादव, एके वर्मा, मधुरेश सिन्हा, संजय कुमार सिंह, भावेश मिश्र, प्रशांत कुमार, केनरा बैंक के राकेश राणा, कॉरपोरेशन बैंक के संत कुमार सिंह, इंडियन बैंक के मनोज कुमार, देना बैंक के राकेश कुमार, यूनियन बैंक के शैलेश कुमार, आइओबी के अभिषेक, ग्रामीण बैंक के रमेश प्रसाद सिंह, बीओबी के संजय सिंह, बबलू यादव, बीओआइ के बबलू कर्मकार आदि शामिल हुए.
उधर, कसबा से प्रतिनिधि के अनुसार यूएफबीयू के आह्वान पर बुधवार को प्रखंड स्थित एसबीआइ, यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं बंद रही. इन बैंकों में लेन-देन का कोई भी काम काज नहीं हो पाया, जिससे स्थानीय व्यापारियों तथा कई खाता धारियों को परेशानी उठानी पड़ी. ग्रामीण क्षेत्र से आये बैंक खाताधारियों को पैसे की निकासी के लिए इधर-उधर भटकते देखा गया. हालांकि कसबा और गढ़बनैली स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं खुली रही. कसबा यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि उन्हें यूनाइटेड फोरम की ओर से हड़ताल की कोई सूचना नहीं दी गयी थी.
इधर, जलालगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर बैंक के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बुधवार को बैंक बंद रहा. बैंकों के बंद होने से नेटवर्किग, एवं अन्य व्यावसायिक व्यापारियों आदि को काफी दिक्कतें आयी. सरकारी बैंक के कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर बैंक नहीं पहुंचे. जलालगढ़ के स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक पूर्ण रूप से बंद था. बैंक के बंदी से व्यापारियों के साथ-साथ आम जन जीवन तथा छात्रों पर इसका असर दिखा. बैंक के हड़ताल होने से नेटवर्किग क्षेत्र की सेवाओं पर इसका व्यापक असर देखने को मिला. जिससे मोबाइल रिचाजर्, इंटरनेट की बिलिंग पर इसका खासा असर रहा.