पूर्णिया : किड्जी जॉनी किड्स प्ले स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा कोलकाता से आये जादूगर तरूण शंकर ने जादू के एक से बढ़ कर एक कर्तव्य दिखा कर बच्चों को खूब रोमांचित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने रिकार्डिंग डांस व नाटक का मंचन किया. इस पूजा की यह विशेषता रही कि पूजा पंडाल को सजाने के लिए रायगंज व मालदा से कारीगरों को बुलाया गया था. जादूगर शंकर के हर जादू के खेल पर बच्चों ने खूब तालियां पीटी. जादूगर ने कभी रूमाल से तिरंगा बनाया तो कभी नकली लड्डू को असली लड्डू में तब्दील कर दिया.
कई बार ऐसे मौके आये जब जादूगर के करतब से बच्चे हैरान रह गये. कुल मिला कर सरस्वती पूजा और जादूगर के जादू पर बच्चों ने खूब मस्ती की. सांस्कृतिक कार्यक्रम व पूजा आयोजन में स्कूल के निदेशक त्रिदीप कुमार दास, प्रधानाचार्य अमरीन खान व शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा.