पूर्णिया : राज्यपाल के बीएमटी लॉ कॉलेज परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. सबसे पहले सरस्वती शिशु मंदिर के स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने बैंड और ड्रम बजा कर राज्यपाल आरएन कोबिंद का स्वागत किया. उसके बाद वे कॉलेज परिसर में स्थित ब्रजमोहन ठाकुर की प्रतिमा, जिनके नाम पर कॉलेज है,
पर राज्यपाल द्वारा माल्यार्पण किया गया. उसके बाद वे कॉलेज परिसर स्थित ठाकुर अद्यानंद सिंह सभागार पहुंचे, जहां सेमिनार आयोजित था. सबसे पहले राष्टगान का गायन हुआ. उसके बाद ‘ जय-जय भैरव, असुर भयावनी, पशुपति….. ‘ का गायन हुआ. तत्पश्चात राज्यपाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का विधिवत उद्घाटन किया गया. कॉलेज की छात्रा मोनिला सागर द्वारा रॉली और चंदन लगा कर राज्यपाल समेत सभी मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत किया गया.
इसके बाद सचिव वीरेंद्र मोहन ठाकुर द्वारा मिथिला परंपरा के अनुरूप राज्यपाल को पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया. राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट स्वरूप दिया गया. बीएनएमयू के कुलपति एवं प्रति कुलपति को भी पाग और चादर देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कॉलेज के अध्यापक तरुण मिश्रा द्वारा लिखित ‘ ए हेंड बुक ऑफ लॉ ऑफ टॉर्ट ‘ का भी लोकार्पण किया गया. दोपहर 02 बजे उद्घाटन सत्र की समाप्ति हुई. उसके बाद राज्यपाल सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर गये. वहां दोपहर का भोजन के बाद लगभग 03 बजे हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान कर गये.