13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परिचालन मार्च से ही

बनमनखी : सहरसा पूर्णिया रेल खंड पर परिचालन मार्च तक बहाल किये जाने की संभावना प्रबल है. संभावित परिचालन को लेकर रेल प्रबंधक समस्तीपुर सुधांशु शर्मा ने पूर्व में भी निरीक्षण किया है. कार्यों की प्रगति और मार्च तक परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में शायद अब और तेजी आने की तथा शीघ्र परिचालन की […]

बनमनखी : सहरसा पूर्णिया रेल खंड पर परिचालन मार्च तक बहाल किये जाने की संभावना प्रबल है. संभावित परिचालन को लेकर रेल प्रबंधक समस्तीपुर सुधांशु शर्मा ने पूर्व में भी निरीक्षण किया है. कार्यों की प्रगति और मार्च तक परिचालन सुनिश्चित करने की दिशा में शायद अब और तेजी आने की तथा शीघ्र परिचालन की उत्सुकता बढ़ गयी है.

इसी क्रम में बुधवार की अहले सुबह रेल महाप्रबंधक हाजीपुर ए के मित्तल बनमनखी पहुंचे. निर्धारित समय के मुताबिक अपने विशेष ट्रेन से निकल बनमनखी रेल परिसर सहित रेल ट्रैक, आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सहित छोटी-छोटी चीजों का बारीकी से अध्ययन करते हुए निर्माण कार्य के प्रति संतुष्टि जतायी.

रेल परिसर एवं रेल परिचालन को लेकर संतुष्ट दिखे रेल महाप्रबंधक हाजीपुर श्री मित्तल ने रेल परिचालन को सीआरएस होने के बाद रेल मंत्रालय से हरी झंडी दिये जाने की बात बतायी. पत्रकारों से दो मिनट के लिए मुखातिब हुए रेल महाप्रबंधक हाजीपुर ने मार्च में परिचालन की संभावना के मद्देनजर ही कार्यों में युद्ध स्तर पर प्रगति लाने की बात कही. रेल परिसर में स्थापित लाइसेंसी दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश जारी करने की बात कही. मौके पर रेल महाप्रबंधक हाजीपुर के साथ मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर सुधांशु शर्मा सहित पांचों रेल डिवीजन के कई उच्च पदाधिकारियों का काफिला उनके साथ चल रही थी.

महाप्रबंधक को देखने उमड़ी लोगों की भीड़
रेल महाप्रबंधक हाजीपुर एके मित्तल को देखने सुबह छह बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री मित्तल अपने विशेष ट्रेन से नीचे उतरते इससे पहले ही उनके साथ आये उच्च पदाधिकारियों का जत्था रेल परिसर एवं रेल खंड का घूम-घूम कर जायजा तथा निरीक्षण कार्य में जुटी थी. कहीं कोई चूक ना दिखे इस आशंका से सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के निरीक्षण में लगे थे. तकरीबन तीन घंटे के निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर पदाधिकारियों की भीड़ में खोया हुआ नजर आ रहा था. श्री मित्तल को देखने के लिए तथा परिचालन के संबंध में जानकारी पाने को सभी उत्सुक थे.
सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक को सौंपा मांगों का ज्ञापन
रेल जीएम से मिल कर सांसद संतोष कुशवाहा, बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि तथा जाप प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने आवाम की परेशानियों को दूर करने के लिए मांग पत्र सौंपा. मांग पत्रों में यात्रियों एवं बनमनखी वासियों का ध्यान रखते हुए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, कोशी, इंटरसीटी, राजरानी का परिचालन बनमनखी से किये जाने, हाटे बजारे एक्सप्रेस का परिचालन भाया पूर्णिया बनमनखी से करने, सीमांचल इलाका पिछड़ा होने के चलते गरीब तबकों के लोगों का रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों में जाने की अधिकता के मद्देनजर बनमनखी से सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन कर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों से जोड़े जाने की मांग थी.
आरक्षण काउंटर की समय सीमा 8 बजे सुबह से 8 बजे शाम तक करने, बनमनखी प्लेटफार्म पर द्वितीय श्रेणी स्लीपर यात्री विश्राम गृह की व्यवस्था, बनमनखी में रानीपतरा की तरह रैक प्वाइंट की स्थापना, बिहारीगंज रेल खंड पर अमान परिवर्तन के दौरान ट्रेन सेवा बंद हो जाने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द निर्माण कार्य पूरा कराये जाने की मांग की. इसके अलावा लोकतांत्रिक जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बनमनखी-मुरलीगंज के बीच भविष्य में होनेवाली दुर्घटना पर अंकुश लगाने के मद्देनजर हनुमाननगर, रूपौली एवं तिनकोनमा फाटक जो मानव रहित है, उसे मानव सहित फाटक में बलदने की मांग की.
जनप्रतिनिधियों को िमला आश्वासन
रेल परिसर बनमनखी में पर्दापण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं आवाम की भावनाओं का ख्याल रखते हुए रेल महाप्रबंधक हाजीपुर ए के मित्तल ने तकरीबन दस मिनट तक कार्यालय में बैठ कर मांग पत्रों को बारीकी से देखने के पश्चात जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि परिचालन शीघ्र हो इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुए युद्ध स्तर पर कार्यों को किया जा रहा है जो आप सबों के सामने है. आपकी मांगों को देखते हुए आपकी समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्यवाही की जायेगी.
आप सबों द्वारा सौंपे गये मांग पत्रों को अग्रसारित कर रेलवे बोर्ड को अवगत कराया जायेगा. परिचालन प्रारंभ हो सबसे पहले इसको प्राथमिकता देते हुए बनमनखी रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन में परिणत करने की दिशा में कदम बढ़ाया जायेगा. सीआरएस निरीक्षण के संबंध में कोई जानकारी सरेआम नहीं की गयी. लेकिन मार्च में परिचालन रेलवे बोर्ड के निर्णय पर किये जाने की दिशा की ओर कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने की संभावना जतायी.
सफाईकर्मी थे यूनीफार्म में
यूं तो रेल महाप्रबंधक के आने की पूर्व सूचना के मुताबिक साफ-सफाई एवं निर्माण कार्य को लेकर सभी पदाधिकारी चुस्त दुरुस्त थे. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए तथा लगातार इस कार्य में चौकसी बरते जाने के कारण रेल परिसर सुंदर एवं आकृष्ट दिख रहा था. सफाई कर्मी अपने यूनिफार्म में निरीक्षण के दौरान में सफाई कार्य में लगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें