पूर्णिया : इवॉल्यूशन संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी परिसर में विज्ञान फिल्म लाइफ जर्नी ऑफ प्लांट का विमोचन हुआ. एमआइटी की सहायक निदेशक डा सनव्वर तसलीम, प्राचार्य नीरज प्रियदर्शी व फिल्म के निर्देशक सत्यम ने फिल्म का विमोचन किया. मौके पर आयोजित कार्यशाला के दौरान फिल्म की प्रस्तुति की गयी. सहायक निदेशक सुश्री तसलीम ने कहा कि हर व्यक्ति में विशिष्ट प्रतिभा छिपी होती है,
इसे बाहर लाने और निखारने की जरूरत है. उन्होंने सत्यम को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी. साथ ही कहा कि एमआइटी किसी संस्थान से तुलना नहीं करती, केवल छात्रों की बेहतरी के लिए आवश्यक सुधार में विश्वास रखती है. उन्होंने फिल्म के कलाकारों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. गौरतलब है कि सत्यम की फिल्म मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए चुनी गयी है. यह बिहार से चुनी जाने वाली एकमात्र फिल्म है.
फिल्म के निर्देशक सत्यम ने बताया कि इस फिल्म को महज दो घंटे में फिलमाया गया है. हालांकि इसका आखिरी प्रारूप 03 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया. वह इसका अगला सीरीज लाने की भी तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लोग निर्माता कम और उपभोक्ता अधिक हैं. लेकिन अब इसमें बदलाव लाने की आवश्यकता है.
कोई सरकार बदलाव नहीं ला सकती, हमें खुद पहल करना होगा. वे आने वाले दिनों में विज्ञान धारावाहिक की शुरुआत करना चाहते हैं, जिससे बच्चों को भी कार्टून से हटा कर विज्ञान की ओर लाया जा सके. उन्होंने फिल्म निर्माण से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला. सत्यम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फिलहाल विभिन्न स्थानों पर विज्ञान फिल्म निर्देशन को लेकर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही प्रशिक्षण के लिए अलग से भत्ता का भी प्रावधान किया गया है.
उन्होंने छात्र-छात्राओं से इसमें भाग लेने की अपील की. समारोह के दौरान फिल्म में हार्वेस्ट मिशन स्कूल में कक्षा एलकेजी की छात्रा रिद्धिमा भारती व छठी कक्षा की छात्रा तमन्ना को उसके अभिनय के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही कैमरा व ग्राफिक्स के लिए चिन्ना जी को भी सम्मानित किया गया. फिल्म निर्माण में शाकीब रजा, अमित राज, शेख अयातुल्लाह, एमएम हक, इमरान, मनीष मंडल, शैफ अली फैज, आरती आदि का सराहनीय योगदान रहा. फिल्म यूट्यूब पर भी उपलब्ध करा दी गयी है.