केनगर : इंदिरा आवास के आवंटन में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. प्रखंड में एक हजार से अधिक क्रमांक वाले लाभुकों को इस समय इंदिरा आवास का आवंटन किया जा रहा है. लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि 83 क्रमांक के लाभुक इस योजना से कैसे वंचित रह गया. जो किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत देता है.
Advertisement
इंदिरा आवास में घालमेल दो साल से लाभुक परेशान
केनगर : इंदिरा आवास के आवंटन में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. प्रखंड में एक हजार से अधिक क्रमांक वाले लाभुकों को इस समय इंदिरा आवास का आवंटन किया जा रहा है. लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि 83 क्रमांक के लाभुक इस योजना से कैसे वंचित रह गया. जो किसी बड़ी गड़बड़ी का […]
जलाल कैसे रह गया योजना से वंचित : इस व्यक्ति का नाम जलाल शाह है. वह गोकलपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन मोहम्मदपुर पूरब का निवासी बताया जाता है. उसने बताया कि वह बेहद गरीब है और गांव-चौबारे में चूड़ी बेच कर परिवार का भरण-पोषण करता है. बताया कि उसके फूस के जर्जर घर सर्दी, गरमी एवं बरसात से सुरक्षा देने योग्य नहीं हैं.
इंदिरा आवास देने के लिए नौ अक्टूबर 14 को पंजाब नेशनल बैंक शाखा गोकुलपुर में उसकी पत्नी समीदा खातून के नाम से खाता खोला गया. जिसका नंबर 1618001700021924 है. लेकिन विगत दो वर्ष से बार-बार कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें आवास लाभ नही मिला है .
योजना में बिचौलिये सक्रिय? : जलाल ने आरोप लगाया है कि इंदिरा आवास सहायक की लापरवाही और मनमाने रवैये की वजह से उसे आवास अनुदान नहीं मिल सका है. बताया जाता है कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से प्रखंड मुख्यालय तक गुप्त तरीके से बिचौलिये सक्रिय हैं, जिनसे मिलीभगत कर इंदिरा आवास वितरण कार्य में गड़बड़ी की जा रही है और बड़ी संख्या में पूर्व से लाभ प्राप्त लोगों को दोबारा एवं तिबारा लाभ दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement