17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की योजना बनाते 09 अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

डकैती की योजना बनाते 09 अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार – 02 देसी पिस्टल व 05 कट्टा सहित 38 गोली और 02 मैगजीन बरामद- मुन्ना दास व शशि मेहता भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार हत्याकांड का आरोपी – 08 अंतरजिला अपराधी – बीकोठी थानान्तर्गत जयनगर नहर के पास हुई गिरफ्तारी- पेट्रोल पंप लूटने व मंदिर से मूर्ति […]

डकैती की योजना बनाते 09 अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार – 02 देसी पिस्टल व 05 कट्टा सहित 38 गोली और 02 मैगजीन बरामद- मुन्ना दास व शशि मेहता भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार हत्याकांड का आरोपी – 08 अंतरजिला अपराधी – बीकोठी थानान्तर्गत जयनगर नहर के पास हुई गिरफ्तारी- पेट्रोल पंप लूटने व मंदिर से मूर्ति चोरी की थी योजना ———————-पूर्णिया. जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के 02 जगहों से 09 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 08 अपराधी अंतरजिला अपराधी हैं, जिन्हें बीकोठी थाना क्षेत्र के जयनगर नहर के पास 02 पिस्टल, 02 कट्टा, 38 गोली व 03 बाइक सहित दबोच लिया गया. अपराधी रघुवंशनगर ओपी अंतर्गत एक पेट्रोल पंप को दिन-दहाड़े लूटने की योजना बना रहे थे. पंप लूट के बाद सिरसिया गांव के एक ठाकुरबाड़ी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी की योजना थी. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सभी अपराधियों को एक साथ दबोच लिया गया. वहीं दूसरी ओर टीकापट्टी थाना पुलिस ने भवानीपुर थाना स्थित जावे का मो जावेद को 03 कट्टा सहित 06 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. जावेद पर भवानीपुर एवं केनगर थाना में क्रमश: 02-02 मामले दर्ज हैं. उक्त जानकारी देते हुए शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि बीकोठी में गिरफ्तार 08 अपराधियों में मधेपुरा जिला के भर्राही थाना का मुन्ना दास उर्फ विकास उर्फ रविशंकर एवं सुपौल जिला के लोकहा थाना का शशि मेहता उर्फ अजय मेहता उर्फ राजीव कुमार अररिया जिला के भरगामा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार हत्याकांड मामले का मुख्य अभियुक्त है. 14 जुलाई 2015 को अपराधियों ने थानाध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले में उक्त दोनों को तलाश कर रही थी. अन्य अपराधियों में मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना का सुधांशु कुमार, बीकोठी थाना के लक्ष्मीपुर भिट्ठा का कैलाश मंडल, नंदकिशोर मंडल एवं सुखसेना का दिनेश मंडल के अलावा जानकीनगर थाना के तेतराही का पवन कुमार एवं विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया. बताया कि कैलाश मंडल व सुधांशु कुमार को पहले पकड़ा गया, जिसके निशानदेही पर अन्य 06 अपराधियों को दबोच लिया गया. फोटो:- 16 पूर्णिया 16 एवं 17परिचय:- 16- गिरफ्तार अपराधी के साथ एसपी 17- बरामद पिस्टल, देशी कट्टा, मोबाइल व ग्लब्स ———————-32 कांडों का वांछित है मुन्ना दास व शशि मेहता पूर्णिया. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि शांतिर अपराधी मुन्ना दास एवं शशि मेहता विभिन्न जिले के 32 कांडों का वांछित अपराधी है. कोसी क्षेत्र के मधेपुरा, सुपौल, अररिया एवं पूर्णिया जिला में लूट एवं डकैती मामले का वांछित अपराधी है. मधेपुरा जिला में 13, अररिया में 04, सुपौल में 04, सहरसा में 01 एवं पूर्णिया जिला के विभिन्न थानों में लूट व डकैती के 10 मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों से दो जोड़ा ग्लब्स भी बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद उंगलियों के निशान नहीं छूटे, इसके लिए ग्लब्स का इस्तेमाल किया जाता था. बताया कि दोनों से बरामद लोडेड पिस्टल के साथ अलग-अलग लोडेड मैगजीन भी बरामद की गयी है. छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस टीम में बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, धमदाहा एसडीपीओ मो साहेबान हबीब फाकरी, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह के अलावा सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, जानकीनगर थानाध्यक्ष देवराज राय, केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, बीकोठी थानाध्यक्ष शिवशरण साह, रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, बनमनखी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, केनगर थाना के अनि संतोष कुमार मंडल, जानकीनगर थाना के सअनि सोबराती हुसैन सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें