अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को लेकर उठने लगे सवाल पूर्णिया. शहर को संवारने और सजाने की कवायद के बीच कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं किसी न किसी पेच के कारण अधर में लटकी हुई है. कहीं संवेदक फरार है, तो कहीं अतिक्रमण को लेकर मामला फंसा हुआ है. विकास योजनाओं को पूर्ण कराने को लेकर विभागीय हाल यह है कि महीनों से अधूरी पड़ी योजनाओं को लेकर न तो कोई कदम उठ रहा है, न ही कोई विकल्प तलाशी जा रही है. फलाफल यह है कि संवेदक योजना मद की राशि उठा कर चैन की नींद सो रहे हैं. यह दीगर बात है कि शहर में सड़क व नाला निर्माण को लेकर निगम की ओर से करोड़ों का टेंडर निकाला गया है. लेकिन शहर के बीचोंबीच मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत विधायक फंड से बन रहा सड़क कार्य महीनों ठप पड़ा है. वहीं वार्ड संख्या 22 स्थित 08 लाख की लागत से बनने वाला निर्माण कार्य बंद हो गया है. संवेदकों एवं विभागीय शिथिलता का आलम यह है कि शहर में जारी कई विकास कार्यों की गति इतनी धीमी है कि समय अनुबंध का कोई औचित्य नहीं दिख रहा है. हुआ उद्घाटन, ठप पड़ा है निर्माण कार्य शहर के कालीबाड़ी चौक से कन्हाई मुखर्जी के घर तक जाने वाली सड़क जो पूर्व सदर विधायक की ओर से अनुशंसित है, इसका उद्घाटन भी कर दिया गया है. इस सड़क का हाल यह है कि सड़क निर्माण को लेकर हुए उद्घाटन के महज कुछ दिनों बाद ही संवेदक ने निर्माण कार्य बंद कर दिया. खास बात यह है कि इस सड़क के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने को लेकर संबंधित संस्था और सदर विधायक को आवेदन के बावजूद महीनों गुजर गये, निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों में है नाराजगी भट्ठा कालीबाड़ी से कन्हाई मुखर्जी के घर तक पार्ट वन एवं पार्ट टू सड़क प्रताप सिंह के घर से रामकृष्ण आश्रम तक की सड़क उखड़ी पड़ी है. इस सड़क पर बिखरे ईंट पत्थर के टुकड़ों से प्रतिदिन लोग हताहत होते हैं. विडंबना यह है कि शहर के बीचोंबीच तथा पोश इलाके में बनने वाली सड़क को लेकर वार्ड पार्षद सरिता राय एवं मुहल्ला वासियों की ओर से आवेदन सौंपे जाने के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई पहल नहीं किये जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है. उठे सवाल, नाला निर्माण पर चुप क्यों है निगम विकास कार्यों में शिथिलता का आलम यह है कि अगस्त महीने में वार्ड 22 के चित्रवाणी रोड स्थित नाला निर्माण को लेकर निगम की ओर से 08 लाख रुपये का टेंडर निकला गया. निर्माण कार्य भी आरंभ हुआ, लेकिन शहर के ही एक आवासीय होटल की ओर से नाला पर ही किचेन निर्माण कर लिए जाने के कारण नाला निर्माण अधूरा रह गया. हालांकि नाला निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद ने निगम को आवेदन सौंपा था और निगम आयुक्त की ओर से मापी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी सितंबर में निकला था. नगर आयुक्त की ओर से बहाल अमीन व अधिकारियों ने न तो अतिक्रमण हटाया और न नाला का निर्माण हो सका. फिर सौंपा आवेदनएक बार फिर वार्ड पार्षद सरिता राय ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सवाल खड़ा किया है. बिहार सरकार के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम एवं नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया को लिखित शिकायत फैक्स की ओर से सौंप कर कई बिंदुओं पर जांच की मांग की है. विकास योजनाओं में गति तथा ठप पड़ी योजनाओं को प्रारंभ कराने की मांग की गयी है. फोटो:- 16 पूर्णिया 6,7परिचय:- 6-वार्ड 22 में अधूरा पड़ा नाला निर्माण 7-भट्टा काली बाड़ी से रामकृष्ण आश्रम जानेवाली सड़क
BREAKING NEWS
अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को लेकर उठने लगे सवाल
अधूरी पड़ी विकास योजनाओं को लेकर उठने लगे सवाल पूर्णिया. शहर को संवारने और सजाने की कवायद के बीच कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं किसी न किसी पेच के कारण अधर में लटकी हुई है. कहीं संवेदक फरार है, तो कहीं अतिक्रमण को लेकर मामला फंसा हुआ है. विकास योजनाओं को पूर्ण कराने को लेकर विभागीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement