11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर आंचल मेला में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

अक्षर आंचल मेला में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत डगरूआ. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सौरा संकुल संसाधन केंद्र के प्रांगण में संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसमें सीआरसीसी के विभिन्न विद्यालयों के टोला सेवक एवं तालीमी मरकज ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा नवसाक्षरों को विद्यालय में उपस्थिति दर्ज […]

अक्षर आंचल मेला में प्रतिभागी हुए पुरस्कृत डगरूआ. प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सौरा संकुल संसाधन केंद्र के प्रांगण में संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसमें सीआरसीसी के विभिन्न विद्यालयों के टोला सेवक एवं तालीमी मरकज ने अपने-अपने पोषक क्षेत्रों के महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा नवसाक्षरों को विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करवायी. अक्षर आंचल कार्यक्रम में आयोजित कई प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पानेवाली नवसाक्षरों को पुरस्कृत भी किया गया. इसके तहत अक्षर पहचान में प्रथम स्थान पर रहमती परवीन द्वितीय पर पार्वती देवी एवं तीसरे स्थान पर चांदनी देवी रही. अंक पहचान में पहले स्थान पर प्रियंका देवी, दूसरे पर पिंकी देवी एवं तृतीय स्थान पर करूणा देवी चुनी गयी. जबकि रंगोली में प्रथम स्थान पर ललिता देवी, द्वितीय पर चांदनी देवी एवं तीसरे स्थान पर रीना देवी विजयी रही. संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला को आयोजित करने में सीआरसीसी गजेंद्र कुमार, धमेंद्र दास, राजेश कुमार, चंद्रकांत, अजय कुमार पासवान, रंजन कुमार पासवान, महाजन कुमार मल्लिक, राजेश हरिजन, अब्दुल माजिद, सकलदेव कुमार राय, नुजहत परवीन एवं चंदना भारती आदि शामिल थे. फोटो: 8 पूर्णिया 17परिचय-अक्षर आंचल मेला में शामिल प्रतिभागी. ————–शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित डगरूआत्रप्रखंड स्थित कनक लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सौरा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद झा की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका तथा वर्ग दशम की जांच परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राएं के अभिभावकों मौजूद थे. बैठक में जांच परीक्षा के परिणाम पर विमर्श किया गया और बोर्ड परीक्षा के बाबत भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें