11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्रस्तिान की विवादित भूमि का सीमांकन

कब्रिस्तान की विवादित भूमि का सीमांकन जलालगढ़. प्रशासन ने स्थानीय दोनों समुदाय के लोगों के सहयोग से सोमवार को महियारपुर गांव में वर्षों से विवादित कब्रिस्तान का सीमांकन किया. प्रशासन की पहल से दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच विवाद खत्म कराया गया. बैठक में सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, थाना के पुअनी भोला सिंह ने सौहार्दपूर्ण […]

कब्रिस्तान की विवादित भूमि का सीमांकन जलालगढ़. प्रशासन ने स्थानीय दोनों समुदाय के लोगों के सहयोग से सोमवार को महियारपुर गांव में वर्षों से विवादित कब्रिस्तान का सीमांकन किया. प्रशासन की पहल से दोनों समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच विवाद खत्म कराया गया. बैठक में सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, थाना के पुअनी भोला सिंह ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार सरकार के जमीन मोजा महियारपुर, खाता 89, खेसरा 63 की एक एकड़ 67 डिसमिल जमीन की नापी की गई. बताया गया कि नापी के बाद जमीन सीमांकन कर पिलर से चिह्नित कर दिया गया. बताया गया कि जिस जमीन का सीमांकन किया गया, वह कब्रिस्तान है, जहां वर्षों से मुसलिम समुदाय के लोग शव दफनाते आ रहे हैं. इस जमीन के अगल-बगल कुछ जमीन मालिक अपनी निजी जमीन बताकर खेती करते थे. सीओ व थाना के प्रयास से चक मुखिया परमानंद यादव, विक्रम यादव, सुनील मंडल, इदरीश, कोनेन मुस्तफा आदि ने सीमांकन में सहमति जतायी. जिसके बाद विवाद खत्म हुआ. फोटो: 5 पूर्णिया 21परिचय-मौके पर उपस्थित सीओ, पुअनि एवं अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें