11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब ! शक्षिा विभाग में सक्रिय हैं दर्जनों बिचौलिये

साहब ! शिक्षा विभाग में सक्रिय हैं दर्जनों बिचौलिये पूर्णिया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कई मामले सामने आये.इनमें से एक मामले की शिकायत लेकर पहुंचे रूपौली प्रखंड के सेवानिवृत्त शिक्षक राजीव रंजन सिंह.श्री सिंह ने दरबार में अपनी शिकायत सुनायी तो […]

साहब ! शिक्षा विभाग में सक्रिय हैं दर्जनों बिचौलिये पूर्णिया. जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों मामलों की सुनवाई हुई. इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कई मामले सामने आये.इनमें से एक मामले की शिकायत लेकर पहुंचे रूपौली प्रखंड के सेवानिवृत्त शिक्षक राजीव रंजन सिंह.श्री सिंह ने दरबार में अपनी शिकायत सुनायी तो उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करने की सलाह दी गयी.लेकिन यह सलाह उनकी परेशानी घटाने के बजाय बढ़ाने वाला साबित हुआ.दरअसल शिक्षक का आरोप है कि शिकायत पत्र पढ़ कर डीइओ आक्रोशित हो कर मारपीट पर उतारू हो गये.शिक्षक ने बताया कि जिस वक्त वे जनता दरबार पहुंचे थे, उस वक्त जिलाधिकारी उपस्थित नहीं थे और डीइओ मो मंसूर आलम ने उन्हें शिकायत के बाबत अपने कार्यालय में मिलने की सलाह दी थी.बाद में आरडीडीइ डा प्रकाश चंद्र झा के हस्तक्षेप से मामला समाप्त हुआ.बिचौलियों की शिकायत लेकर पहुंचे थे शिक्षकसेवानिवृत्त शिक्षक श्री सिंह दरबार में शिक्षा विभाग में बिचौलियों की सक्रियता की शिकायत करने पहुंचे थे.उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि कसबा प्रखंड के किसी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक कन्हैया मिश्र द्वारा शिक्षा विभाग के जिला स्थापना कार्यालय में बिचौलिये की भूमिका निभायी जाती है.उन्होंने प्रवर कोटी लाभांश भुगतान हेतु श्री सिंह से 20 हजार रुपये की मांग रखी थी, जो दो किस्तों में भुगतान करना था. इसमें से 10 हजार रुपये का भुगतान किया गया, लेकिन उनका कोई काम नहीं हुआ. बताया कि श्री मिश्र का संबंध रूपौली के डीडीओ चंद्र वदन पांडेय से भी है.डीडीओ श्री पांडेय का मुहर व शिक्षकों के भुगतान संबंधी बिल विपत्र आदि श्री मिश्र के पास से जांच में बरामद किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय में दर्जनों बिचौलिये सक्रिया हैं.वही अकेले रूपौली प्रखंड के ही करीब 40 शिक्षक बिचौलियों के शोषण का शिकार हो रहे हैं.शिक्षक श्री सिंह ने कहा कि बिचौलिये अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का भुगतान भी आसानी से करा देते हैं.लेकिन उनकी फीस अदा नहीं करने पर नियम के अनुकूल होने वाले कार्यों में भी अड़ंगा लगा दिया जाता है.डीइओ ने दिखायी दबंगईशिक्षक श्री सिंह का आरोप है कि जनता दरबार में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो मंसूर आलम ने उन्हें अपने कार्यालय में आने की सलाह दी.उन्होंने बताया कि डीइओ के कार्यालय वेश्म में शिकायत पत्र लेकर पहुंचने पर उनसे कुछ देर चर्चा हुई.इसी दौरान अचानक डीइओ उत्तेजित हो गये और उन्होंने उसके साथ मारपीट की. मारपीट में शिक्षक अनिल झा भी शामिल था. बाद में आरडीडीइ डा प्रकाश चंद्र झा ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.शिक्षक श्री सिंह ने मारपीट को लेकर केहाट थाना में शिकायत दर्ज करायी है.आखिर क्यों आक्रोशित हुए डीइओशिक्षक श्री सिंह व मो मुश्ताक आलम की मानें तो बिचौलियों की शिकायत करने पर पहले तो डीइओ ने इससे अनभिज्ञता जतायी.बाद में वे आक्रोशित हो गये और उनके बुलावे पर ही कार्यालय कर्मियों ने मारपीट की.दरअसल मो मुश्ताक की शिकायत थी कि रिश्वत लेकर आदर्श मध्य विद्यालय बड़हटी के प्रधानाध्यापक ने कम आंक वाले अभ्यर्थी का चयन किया, जो नियमों का उल्लंघन है.मुश्ताक को मैट्रिक में 41.42 तथा इंटर में 47.33 प्रतिशत अंक प्राप्त हैं, जबकि नियुक्त किये गये मो शाहबुद्दीन को मैट्रिक में 38.38 व इंटर में 46.46 प्रतिशत अंक है. शाहबुद्दीन के पास प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी उपलब्ध नहीं है.उन्होंने मामले में बिचौलियों की सक्रियता की भी संभावना जतायी.वही शिक्षक राजीव रंजन सिंह पूर्व से ही बिचौलियों की सक्रियता की शिकायत लेकर पहुंचे थे.टिप्पणीजिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में हंगामा सुन कर कार्यालय से बाहर आया.कुछ शिक्षकों में कहासुनी हो रही थी.समझा-बुझा कर मामले को शांत करा दिया गया है.डा प्रकाश चंद्र झा, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें