हादसे का सबब बन सकता है बिजली का खंभा
बैसा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धुसमल पंचायत के चरलुआ गांव से होकर गुजरने वाली मुख्य पक्की सड़क के ठीक पश्चिम ओर किनारे में अवस्वथित बिजली का खंभा कई माह पहले झुक चुका है. बिजली का खंभे को झुका देख ग्रामवासियों ने ऐहतियात के तौर पर बांस का खंभा से सहारा दे रखा है.
इस खंभा पर से 1100 वोल्ट का बिजली तार गुजरती हैं. किसानों को हमेशा इस बात डर हैं कि कभी भी बिजली का खंभा गिर कर खेत में पड़ सकता है एवं एक बड़े हादसे को दावत दे सकता है .
वहीं कांग्रेस के यूवा अध्यक्ष मनोज कुमार प्रामाणिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता – समीम आलम आदि बताते हैं कि बिजली का खंभा गिरने से कई गांव बिजली की सुविधा से वंचित हो सकता है. स्थानीय निवासी नौशाद आलम, जफर आलम सहित दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग से बिजली का खंभा दुरुस्त करने की मांग की है. फोटो: 28 पूर्णिया 15परिचय-बिजली खंभा