13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : दो दर्जन परिवार के 53 घर जले

हेडिंग : दो दर्जन परिवार के 53 घर जले-लाखों की क्षति–ग्रामीणों व दमकल के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सकाफोटो:- 27 पूर्णिया 06 एवं 07परिचय:- 06- आग बुझाते ग्रामीण07- जले सामान को दखते ग्रामीणप्रतिनिधि, अमौर (पूर्णिया)भवानीपुर पंचायत के सोरैया वार्ड संख्या-12 में अगलगी की घटना में करीब दो दर्जन परिवारों के […]

हेडिंग : दो दर्जन परिवार के 53 घर जले-लाखों की क्षति–ग्रामीणों व दमकल के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सकाफोटो:- 27 पूर्णिया 06 एवं 07परिचय:- 06- आग बुझाते ग्रामीण07- जले सामान को दखते ग्रामीणप्रतिनिधि, अमौर (पूर्णिया)भवानीपुर पंचायत के सोरैया वार्ड संख्या-12 में अगलगी की घटना में करीब दो दर्जन परिवारों के 53 घर जल गये. घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार रविवार की दोपहर स्थानीय निवासी अजमल के घर से आग की लपटें उठी और देखते ही देखते करीब दो दर्जन परिवारों के कुल 53 घर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों व दमकल के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. पूर्व मुखिया बदीउज्मा ने स्थानीय थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी को घटना की सूचना दी. सीओ आरके शर्मा घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना में अजमुल, अब्दुल मसलीब, मुसा, वानित, मुद्दीन, कमरूल, मासोमात रूखसार, सलीम, हफीज, सरीम, कायदा, छुतहर, बीबी हीना, बीबी जबना, सगीर, नसीनन, जुमरा, सोलन, अस्मीना, शाहीन, लाडली, रहमतुनिया आदि का घर जल कर राख हो गया. आग की लपटों में अरमान हुए खाक :आग की लपटों में न केवल संपत्ति खाक हुई, बल्कि कई लोगों की अरमान और उम्मीद भी आग की भेंट चढ़ गयी. ऐसे ही लोगों में मो मजबुन और उनकी बीबी शामिल हैं, जिनकी बेटी की 10 दिन बाद निकाह की तिथि तय थी. मजबुन और उसकी बीबी का रो-रो कर बुरा हाल था. दरअसल बेटी रौशन की निकाह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. इसके लिए जेवरात और कपड़े भी आ गये थे. इसके अलावा खानपान के सामान और फर्नीचर की भी खरीद पूरी हो गयी थी. आर्थिक रूप से विपन्न मजबुन के लिए बेटी का निकाह अब आसान नहीं रह गया है. इसके अलावा भी कई लोग हैं, जिन्होंने पाई-पाई जोड़ कर घर में सहेज कर रखा था, जो अब राख बन चुका है. छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की स्कूल की किताबें आग की भेंट चढ़ चुकी है. जाहिर है इन बच्चों की पढ़ाई पर भी अब ग्रहण लग चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें