Advertisement
सर ! दुर्घटना नहीं, मेरे बेटे की हत्या हुई है. . .
कसबा/पूर्णिया : गत 17 नवंबर को हुए सड़क दुर्घटना में हुई डगरुआ थाना क्षेत्र के दुबेली गांव निवासी आजाद की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के पिता मो मुश्ताक ने एसपी से मिल कर अपने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है. कहा है कि 17 नवंबर की शाम आजाद […]
कसबा/पूर्णिया : गत 17 नवंबर को हुए सड़क दुर्घटना में हुई डगरुआ थाना क्षेत्र के दुबेली गांव निवासी आजाद की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक के पिता मो मुश्ताक ने एसपी से मिल कर अपने पुत्र की हत्या की आशंका जतायी है. कहा है कि 17 नवंबर की शाम आजाद के मित्र मो कासिम व मो सद्दाम उनके घर आये थे.
बताया कि कासिम ने बताया कि उसके बहन की तबियत खराब है और अपने भाई के बाइक से गुलाबबाग चलने को कहा. दोनों बाइक से साथ निकले और रात करीब 10 बजे मतीन ने आजाद की दुर्घटना में मौत की सूचना दी.
पिता मो मुश्ताक ने बताया कि सूचना मिलते ही परिजन ऑटो में सवार हो कर लखनझड़ी पहुंचे. इस बीच बताया गया कि घटना शीशा बाड़ी चौक स्थित आइटीआइ कॉलेज के समीप घटी. कासिम का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है और आजाद की मौत हो चुकी है. आजाद का शव सदर थाना पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया गया है.
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम स्थल पहुंचने पर पुलिस द्वारा विनती के बावजूद शव नहीं दिखाया गया. 18 नवंबर की सुबह जब शव परिजनों को सौंपा गया तो उसका शरीर खून से लतपत था और रक्त का बहाव सिर की ओर था. दाह संस्कार के वक्त आजाद के सिर पर तीन स्थानों पर तेज हथियार के निशान पाये गये. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. कहा कि सर ! मेरे बेटे की दुर्घटना में मौत नहीं हुई है, उसकी हत्या की गयी है और अपराधी खुद को बचाने के प्रयास में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement