हत्या मामले में प्रखंड उप-प्रमुख गिरफ्तार
केनगर : हत्या के एक मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने प्रखंड उप-प्रमुख कुमोद कुमार यादव को सोमवार की देर रात उसके गांव बेला रिकाबगंज से गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को जेल भेज दिया . थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि विगत 23 अक्टूबर 15 को दर्ज हत्या कांड संख्या 501/15 में उप- प्रमुख श्री यादव प्राथमिकी नामजद अभियुक्त हैं .
उन्होंने बताया कि बीते अक्टूबर माह को भूमि विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल झुन्नी निवासी योगेंद्र मेहता की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी . मृतक के पुत्र दिलीप मेहता ने उक्त मामला दर्ज कराया था और इसमें मुख्य अभियुक्त गांव के नंदलाल मेहता के अलावा पांच लोगों को हत्यारोपी बनाया गया था. गिरफ्तारी में एसआई संतोष कुमार मंडल एवं एसआई सियावर मंडल आदि शामिल थे.