14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 उर्दू शक्षिकों को मिलेगा नियोजन पत्र

33 उर्दू शिक्षकों को मिलेगा नियोजन पत्र श्रीनगर. उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रक्रिया प्रखंड शिक्षा कार्यालय में तीव्र गति से पूरी की जा रही है. शीघ्र ही उर्दू व बंगला शिक्षकों को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमल कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मेधा सूची के […]

33 उर्दू शिक्षकों को मिलेगा नियोजन पत्र श्रीनगर. उर्दू शिक्षकों के नियोजन के लिए प्रक्रिया प्रखंड शिक्षा कार्यालय में तीव्र गति से पूरी की जा रही है. शीघ्र ही उर्दू व बंगला शिक्षकों को नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमल कुमार यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मेधा सूची के वरीयता के आधार पर कुल 33 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जायेगा. जिसके कागजात की जांच प्रक्रिया के काम को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षक के लिए 11 तथा पंचायत शिक्षक के लिए 22 उर्दू शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया जायेगा. बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला शिक्षा विभाग कार्यालय को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री यादव ने बताया कि उर्दू शिक्षक के लिए प्रखंड में वर्ग 6 से 8 के लिए 11 एवं पंचायत शिक्षक के 1 से 5 के लिए 22 शिक्षक पद स्वीकृति है. जिसमें पंचायत शिक्षक के लिए चनका में 1, गढ़िया बलुआ में 2, जगैली में 5, खोखा दक्षिण में 6, खोखा उत्तर में 4 एवं खुट्टी हसैली में 4 उर्दू पद है. बताया गया है कि खुट्टी धुनैली, सिंघिया, एवं झुन्नी कलां पंचायत में उर्दू शिक्षक के लिए कोई पद स्वीकृति नहीं है. शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उर्दू शिक्षक नियोजन कार्य को जल्द ही पूरा कर समय अनुसार नियोजन पत्र बांटने का काम कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें