अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है सड़क प्रतिनिधि, बायसीअनुमंडल मुख्यालय में एनएच 31 और रौटा जाने वाली सड़क अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है. अतिक्रमण की सबसे गंभीर स्थिति बायसी चौक पर ही नजर आती है, जो एनएच 31 पर अवस्थित है. रही-सही कसर रौटा जाने वाली सड़क पर जारी अतिक्रमण पूरा कर देता है. इस वजह से बायसी में आकर तेज वाहनों के रफ्तार पर भी ब्रेक लग जाता है. सड़क के दोनों किनारे सजे दुकान से यहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. जाम की समस्या के निदान के लिए अतिक्रमण का समाप्त होना जरूरी है. प्रशासनिक स्तर पर कई बार अतिक्रमण समाप्त करने की कवायद भी आरंभ हुई, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे कभी मूर्त रूप नहीं दिया जा सका. लिहाजा बायसी का मुख्य चौराहा जाम और अतिक्रमण के साये में सिसक रहा है. सड़कों पर सजती है फल की दुकान सबसे ज्यादा परेशानी यह फलों की दुकान से होती है. यह दुकान एनएच 31 एवं रौटा जाने वाली सड़क पर मंदिर के सामने लगती है और किशनगंज के लिए जो गाड़ी जाती है वह फल की दुकान के सामने लगती है. जिससे एनएच 31 का आधा से ज्यादा हिस्सा बंद हो जाता है. इसी क्रम में यदि कोई दूसरी बस पूर्णिया से आकर किशनगंज के लिए रुकती है तो सड़क बिल्कुल जाम हो जाता है और पीछे वाली गाड़ी को खड़ा रहना पड़ता है. यह समस्या अब लाइलाज हो चुका है. सड़क पर खड़ी होती है ऑटो, डिवाइडर पर ठेला रौटा जाने के लिए जो भी ऑटो एवं मैजिक गाड़ी चलती है वह सड़कों पर ही लगा कर यात्री को चढ़ाने और उतारने का काम करती है. इस वजह से आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी होती है और जाम भी इस वजह से लगता है. सबसे ज्यादा परेशानी होती है ट्रक एवं बसों को जो पूर्णिया और किशनगंज की ओर से आकर रौटा की ओर मुड़ती है. सड़क पर एक तरफ मैजिक एवं ऑटो और दूसरी तरफ फलों की दुकान रहने के कारण गाड़ी को मोड़ने में काफी कठिनाई होती है. डिवाइडर के बीच में ठेला लगाने से हर वक्त दुर्घटना की संभावना रहती है. ऐसा नहीं है कि इस बात से प्रशासनिक महकमे के लोग वाकिफ नहीं हैं, लेकिन सब कुछ देख कर भी अधिकारी भी अनजान बने हुए हैं. पश्चिमी चौक बना है सब्जी का गोदाम पश्चिम चौक पर एनएच 31 के बगल में ही सब्जी का बोरा रखा जाता है और फुटपाथ पर लगती है सब्जी की हाट. जिस कारण लोग एनएच 31 पर चलने के लिए मजबूर हो जाते हैं. हाट का सारा कूड़ा-कचरा सड़क पर ही फेंका जाता है. बरसात के दिनों में इस कूड़ा-कचरा के कारण नाला जाम हो जाता है और सड़क पर दो फीट पानी लग जाता है. जिससे बराबर दुर्घटना होती रहती है. यहां तक की फुटपाथ पर आलू की मंडी लगती है और एनएच 31 पर गाड़ी खड़ा कर उसमें लोड किया जाता है. कहते हैं सीओ अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में चेतावनी दी जा चुकी है. इस बाबत अतिक्रमण हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था, जो अब समाप्त हो चुका है. लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण समाप्त नहीं किया गया. इस बाबत अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. पुलिस बल उपलब्घ होने के बाद अतिक्रमण हटाया जायेगा. संजीव कुमार त्रिवेदी, अंचलाधिकारी फोटो:- 16 पूर्णिया 13 से 15परिचय:- 13- एनएच पर सजी फल की दुकान.14- सड़क पर खड़ी ऑटो 15- इस तरह डिवाइडर पर लगता है ठेला.
BREAKING NEWS
अतक्रिमणकारियों के कब्जे में है सड़क
अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है सड़क प्रतिनिधि, बायसीअनुमंडल मुख्यालय में एनएच 31 और रौटा जाने वाली सड़क अतिक्रमण कारियों के कब्जे में है. अतिक्रमण की सबसे गंभीर स्थिति बायसी चौक पर ही नजर आती है, जो एनएच 31 पर अवस्थित है. रही-सही कसर रौटा जाने वाली सड़क पर जारी अतिक्रमण पूरा कर देता है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement