राजनीति की लड़ाई में हुई सिद्धांत की जीत: लेसी धमदाहा. आप सबों के आशीष से विधानसभा की दहलीज तक पहुंची हूं. मैं आश्वस्त थी कि जनहित में जो अब तक कार्य किये, उसकी मजदूरी अवश्य मिलेगी. लेकिन विरोधियों की ओर से हिंदू और मुसलिम का प्रचार कर भ्रम फैलाया जा रहा था. उक्त बातें धमदाहा की विधायक लेसी सिंह ने मीरगंज थाना क्षेत्र के रूपसपुर खगहा में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभु जायसवाल ने किया. श्रीमती सिंह ने कहा कि जनता ने सारे भ्रम से ऊपर उठ कर और जातीय और धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है. राजनीति की लड़ाई में सिद्धांत की जीत हुई है. कहा कि जनता ने जो उन पर भरोसा जताया है, उस भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश करूंगी. जो विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, वह 05 वर्ष में पूरा होगा और धमदाहा विधानसभा क्षेत्र न केवल आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनेगा, बल्कि राज्य के मानचित्र पर भी अलग नजर आयेगा. प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने कहा कि चुनाव में विपक्ष ने वह हर हथकंडा अपनाया, जो मानवता और राजनीति के दृष्टि से अनुचित होता है. श्रीमती सिंह को हराने के लिए राज्य और दूसरे प्रदेश से धन पशुओं को बुलाया गया था. लेकिन धमदाहा की जनता ने लेसी सिंह के कामकाज पर भरोसा जताया. जदयू नेता मुन्ना राही ने कहा कि श्रीमती सिंह ने आप लोगों ने जीत दिला कर धमदाहा में इतिहास रच दिया है. कहा कि इससे विकास का कार्य अब और तेज गति से आगे बढ़ेगा. प्रधान महासचिव नवल किशोर यादव ने कहा कि धमदाहा की जनता ने हमेशा की तरह विकास को चुना है. जदयू नेता मो यूनूस ने कहा कि श्रीमती सिंह के जीत का श्रेय आम जनता को है. कहा कि चुनाव के पहले विधायक श्रीमती सिंह की ओर से मीरगंज को प्रखंड बनाने का जो वादा किया गया था, उसे शीघ्र ही पूरा किया जाना चाहिए. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दशरथ मेहता, शरतचंद्र झा, मो आशिफ, संजय झा, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, सुमन ठाकुर, श्याम झा, महेश्वरी यादव सहित राजद एवं कांग्रेस के कई नेतागण मौजूद थे. फोटो:- 13 पूर्णिया 31 एवं 32परिचय:- 31- समारोह को संबोधित करती विधायक लेसी सिंह 32- उपस्थित लोग
BREAKING NEWS
राजनीति की लड़ाई में हुई सद्धिांत की जीत: लेसी
राजनीति की लड़ाई में हुई सिद्धांत की जीत: लेसी धमदाहा. आप सबों के आशीष से विधानसभा की दहलीज तक पहुंची हूं. मैं आश्वस्त थी कि जनहित में जो अब तक कार्य किये, उसकी मजदूरी अवश्य मिलेगी. लेकिन विरोधियों की ओर से हिंदू और मुसलिम का प्रचार कर भ्रम फैलाया जा रहा था. उक्त बातें धमदाहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement