शोक संतप्त परिजनों से मिले विधायक खेमका प्रतिनिधि, पूर्णियासदर विधायक विजय खेमका ने पटना से पूर्णिया पहुंचने पर सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार रजक की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु का संवाद पाकर पुलिस लाइन में जाकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्री खेमका ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नौजवान संजीव कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं मृदुभाषी पुलिस अधिकारी थे. इसके बाद विधायक श्री खेमका दमका आदिवासी टोला पहुंचे और वहां सड़क दुर्घटना में मृत विशुन लाल उरांव के परिवारवालों से मिले और सांत्वना दिया. वहीं श्री खेमका बेलौरी के सतडोभ बिनटोली पहुंचे जहां सड़क दुर्घटना में मृत दुलारी देवी के परिवार से भी मिले. श्री खेमका ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. अंत में कसबा नगर मंडल के भाजपा अध्यक्ष मनोज मोदी के पिता की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिवार वालों से मिल कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया. विधायक श्री खेमका के साथ परिभ्रमण के दौरान विजय मांझी, मंटू राय, संजय मोहन प्रभाकर, आशुतोष, अभिजीत दत्ता, उपेंद्र मंडल, श्रीकांत गुप्ता, मनोज साह, धर्मेंद्र उरांव, रईस परवाना, लखन लाल भगत, संतोष राय, विनोद मंडल आदि मौजूद थे. फोटो:- 11 पूर्णिया 10परिचय:- मृतक एसआई को श्रद्धांजलि देते विधायक
शोक संतप्त परिजनों से मिले विधायक खेमका
शोक संतप्त परिजनों से मिले विधायक खेमका प्रतिनिधि, पूर्णियासदर विधायक विजय खेमका ने पटना से पूर्णिया पहुंचने पर सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार रजक की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु का संवाद पाकर पुलिस लाइन में जाकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. श्री खेमका ने संवेदना व्यक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement