छात्राओं को मिल रहा कराते का प्रशिक्षण पूर्णिया. परोरा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 60 छात्राओं को जूडो कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से संचालित कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे रहे शंकर सुमन ने बताया कि उन्होंने अब तक 11 हजार से अधिक छात्राओं को जूडो-कराते का प्रशिक्षण दिया है.उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर छात्राएं विशम परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला कर सकेंगी. इससे सबसे अधिक परेशानी मनचलों के लिए उत्पन्न होगी. प्रशिक्षण में भाग लेने वाली छात्राओं में पल्लवी कुमारी, ज्योति कुमारी, सुची कुमारी, नुसरत जहां, पूनम कुमारी, डोली कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, भारती कुमारी, रूबी कुमारी आदि शामिल हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसएसए डीपीओ विजय कुमार झा, एडीपीसी सुजीत कुमार सिंह, डीजीसी मनोहर कुमार सिंह, प्रधानाचार्य सुधीर सिंह आदि का सहयोग मिल रहा है.फोटो : 9 पूर्णिया 2परिचय : प्रशिक्षण प्राप्त करती छात्राएं
छात्राओं को मिल रहा कराते का प्रशक्षिण
छात्राओं को मिल रहा कराते का प्रशिक्षण पूर्णिया. परोरा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 60 छात्राओं को जूडो कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को हुआ. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से संचालित कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दे रहे शंकर सुमन ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement