19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने दिया प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा

बायसी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सूड़ीगांव का निरीक्षण बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बुधवार को किया. निरीक्षण के क्रम में नामांकित 400 में से 100 छात्र व पदस्थापित 08 में से 05 शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर राय भी अनुपस्थित पाये गये. छात्रों एवं ग्रामीणों […]

बायसी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सूड़ीगांव का निरीक्षण बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने बुधवार को किया. निरीक्षण के क्रम में नामांकित 400 में से 100 छात्र व पदस्थापित 08 में से 05 शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधीर राय भी अनुपस्थित पाये गये.

छात्रों एवं ग्रामीणों ने बीडीओ से विद्यालय संचालन में प्रधानाध्यापक श्री राय की मनमानी की शिकायत की. बताया कि वे महीने में 10 दिन ही विद्यालय आते हैं. छात्रों ने यह भी बताया कि अब तक उन्हें पोशाक राशि नहीं प्रदान की गयी है, केवल छात्रवृत्ति राशि का वितरण हुआ है. मध्याह्न भोजन में लापरवाही आदि की शिकायत भी की गयी.

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने कक्ष में जाकर बच्चों का क्लास भी लिया.छठी कक्षा के एकमात्र छात्र अबजल 13 का पहाड़ा सुना पाया. वही छात्र अंग्रेजी में अखिलेश नहीं लिख पाये.बीडीओ ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिये. ग्रामीणों द्वारा विद्यालय भवन के छत पर धान सुखाया जा रहा था.
बीडीओ श्री चौधरी ने प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया. वही प्राथमिक विद्यालय हाजी बसीरूद्दीन एवं प्राथमिक विद्यालय हाजी जैनुद्दीन सूड़ीगांव में विद्यालय की स्थिति लगभग ठीक पायी गयी. बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में पढ़ाई करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें