14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को लफ्टि देकर लुटने वाले गिरोह का परदाफाश

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के एनएच 31 एवं एसएच 57 पर यात्रियों को लिफ्ट देकर सुनसान जगहों पर लुटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लूटकांड में प्रयोग करने वाले कार सहित सदर पुलिस ने धर दबोचा. घटना मंगलवार देर रात्रि की बतायी जा रही है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने […]

पूर्णिया : सदर थाना क्षेत्र के एनएच 31 एवं एसएच 57 पर यात्रियों को लिफ्ट देकर सुनसान जगहों पर लुटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को लूटकांड में प्रयोग करने वाले कार सहित सदर पुलिस ने धर दबोचा.

घटना मंगलवार देर रात्रि की बतायी जा रही है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि पिछले दो महीने से गुलाबबाग जीरो माइल से किशनगंज या अररिया जाने वाले यात्रियों को लिफ्ट देने के नाम पर कार में बैठा कर अपराधियों द्वारा ले जाया जाता था.

उसके बाद सुनसान जगहों पर उसे लुटने के बाद वहीं छोड़ कर फरार हो जाता था. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब कटिहार के गोशाला निवासी शंकर मंडल ने सदर थानाध्यक्ष उदय कुमार को आवेदन देकर शिकायत की. शिकायत के फौरन बाद थानाध्यक्ष सदल-बल जीरो माइल पर निगरानी में जुट गये और सूचना के दो घंटे के अंदर कार सहित तीनों अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों में मो इरशाद, मो नईम एवं मो गुलफाम है शामिल है, जो डगरूआ क्षेत्र का निवासी बताया जाता है.

एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि मंगलवार की शाम शंकर मंडल किशनगंज अपने मौसी के घर जाने के लिए जीरो माइल पर बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान तीनों अपराधी बिना नंबर के शेवरलेट कार लेकर वहां पहुंचा एवं लिफ्ट देने के नाम पर अपने गाड़ी में बैठा लिया.

किशनगंज जाने के दौरान बरसौनी टॉल प्लाजा से पहले ही अपराधियों ने यात्री शंकर से उसका दो मोबाइल, हेडफोन, परिचय पत्र एवं नकद पांच सौ रुपये लूट लिया और उसे वहीं छोड़ कर वापस गुलाबबाग की ओर दूसरे शिकार के तलाश में निकल गया. लूटे जाने के बाद शंकर ऑटो पकड़ कर सदर थाना पहुंचा और घटना की सूचना दी.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अपराधियों को कार सहित मौके पर धर दबोचा. श्री साह ने बताया कि मो इरशाद ने स्वीकार किया है कि इस तरह के लूटकांड को पिछले दो माह से अंजाम दिया जा रहा था. लूट के पैसे से ही उसने कार खरीदी थी. इस मौके पर थानाध्यक्ष उदय कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें